Math Tricks in Hindi - बहुत से लोग Math विषय से घबराते है।इसलिए इस Math Tricks वाले आर्टिकल में मैं आपको Maths के कुछ ऐसे Tips&Tricks के बारे में बताऊंगा।जिसको देखकर आपका Math का प्रश्न आसानी से हल हो जाएंगे।यहाँ पर मैं आपको Easy Maths Tricks,Math Formula Tricks Video,और Maths Tricks के बुक नीचे में दूंगा और Mathematics Tricks के तरीके को अपनाने का लाभ भी बताऊंगा।
तो नमस्कार दोस्तो,आप सभी का हमारे ब्लॉग Adviceduniya पर बहुत-बहुत स्वागत है।जैसा कि आपलोग जानते है Education से रिलेटेड मैं यहाँ पर कुछ न कुछ नया हमेशा लाता रहता हूँ।वैसे ही आज भी मैं एक पोस्ट आपके एजुकेशन के ऊपर लेकर आया हूँ।आज का हमारा टॉपिक है "Mathematics Tricks In Hindi" के बारे में।
जैसा कि मैंने ऊपर में भी कहा।बहुत से लोगो को Mathematics विषय से ही डर लगता है।और ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि बहुत से लोगो को ये लगता है कि Maths बहुत ही कठिन विषय है।ये हमसे कभी भी नही बनेगा।इसके लिए हमारे पास बहुत दिमाग होना चाहिए तभी हम मैथ्स के प्रश्न को हल कर पाएंगे।
जिनसे Maths के प्रश्न हल नही होते हैं।वे ऐसा सोचते है।लेकिन अगर आपको Maths में एक्सपर्ट बनना है।तो पहले इस डर को अपने अंदर से निकाल फेकिये।क्योंकि जो लोग बड़े-बारे Maths के प्रश्न हल करते हैं।वे भी हम सभी की तरह ही इंसान ही होते है।और जबतक आप Mathematics को नही आपनाइयेगा तब तक आप फ्यूचर में कहीं भी बारे नौकरियां नही मिलेगा।
क्योंकि आज Mathematics सभी विषय से ऊपर हो चुका है।Maths के बिना हर सब्जेक्ट अधूरा है।अगर आप Mathematics में कमजोर है तो आपसे फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषय भी हार्ड ही लगेंगे।
यहाँ पर मैं Mathematics के कुछ ऐसे तरीके लेकर आया हु।जो आपको Maths के प्रश्न को जल्दी से solve करने में मदद करेगा।
Best Logical Math tricks in Hindi
ये फैक्ट्स है कि अगर आप मैथमेटिक्स को अच्छे से नही जानते है।तो आप किसी भी चीज़ों को अच्छे से नही जानते हैं।आज हर व्यक्ति जो साइंस की योर कदम बढ़ा रहा है।उन सब मे मैथमेटिक्स की सबसे बड़ी हाथ है।
आज जितने भी साइंटिस्ट है या थे।वे सब के पास कोई और नही Maths सब्जेक्ट ही उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय था।क्योंकि वे लोग जानते थे कि जबतक हम मैथ्स को नही समझेंगे।तब तक हमें कुछ समझ नही आजेएगा।
ये भी ज़रूर पढ़ने का प्रयास करें-
★ 2023 Best Reasoning Tricks in Hindi
आज बड़े-बड़े परीक्षायों से लेकर बड़े-बड़े इंटरव्यू में तक आपको Maths के प्रश्न ज़रूर पूछे जाते है।क्योंकि वे लोग जानते है कि अगर उनका बन्दा मैथमेटिक्स में माहिर होगा तो वह बहुत ज्यादा टैलेंटेड होगा।आज IAS से लेकर IPS तक के हर किसी के एग्जाम में सबसे ज्यादा मार्क्स मैथ सब्जेक्ट से ही होते है।
Math Tricks जानने के फायदे।
आप ऊपर की बात से ये ज़रूर समझ गए होंगे कि मैथ क्यो ज़रूरी है एक विद्यार्ती के लिए।Math Tricks जानने के कई सारे फायदे है।जो आपके लाइफ को और भी आसान बना देगी।इस Maths के logic जानने के बाद आपको खुद महसूस होगा कि है मुझे सचमुच में कुछ फायदा होता है।
★अगर आप Math के फार्मूले के Tricks के बारे में जानेंगे तो आपको कोई भी प्रश्न को जल्दी और आसानी से बना लेंगे।
★आप घर कोई एग्जाम दे रहे है।तो अपने Maths Tricks को इस्तेमाल कर आप अपने प्रश्न को जल्दी हल कर आंकते है जिससे आपको दूसरे प्रश्न को सॉल्व करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम मिल जाता है।
★अगर आपसे किसी भी इंटरव्यू में कोई मैथ्स के प्रश्न पूछ दिए गए तो आप अपने मैथ्स के लॉजिक लगाकर उस प्रश्न को उत्तर जल्दी ही दे दोगे।जिससे सामने वाले आपके बारे में कुछ ज्यादा ही पॉजिटिव सोचेंगे।
★जो स्टूडेंट NDA,UPSC,SSC जैसे परीक्षायों को तैयारी कर रहे है।तो उन लोगो को तो पता ज़रूर होगा कि मैथ कितना जरूरी है।और उन्हें एक अपने परीक्षा के लिए काफी मैथ के प्रश्न को रिवाइस करते होंगे मैथ बनाकर।
लेकिन मैथ के फार्मूले बहुत बड़े होते है ज़लिये उनसे बहुत देर में एक प्रश्न बनती होगी।वही अगर मैथमेटिक्स की लॉजिक लगाकर वही प्रश्न बनाएंगे तो फट से बन जाएगा।
★अगर आप अपने दिमाग मे कोई मैथ्स के प्रश्न को हल कर रहे है।और फॉर्मूले बड़ा होने के कारण आप अच्छे सोचे उस फॉर्मूले को अपने माइंड में कंजस्ट नही कर पा रहे है।तो उस फॉर्मूले को कुछ Logic लगाकर अपने दिमाग मे आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।
तो ये सब कुछ फायदे है Mathematics Tricks के।जो एक स्टूडेंट को पता होना चाहिए।मैं यहाँ पर बस कुछ ही ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा।क्योंकि Math बहुत बड़ा विषय है उसके सभी ट्रिक्स को बताना नामुमकिन है।इसलिए यहाँ पर मैं वो सिंपल लॉजिक बताने वाला हु।जो आपके आय दिन जीवन मे ज़रूरत पड़ती रहती है।
Easy Mathematics Logic Tricks In Hindi for Fast Calculation
आय दिन जो आपकी जिंदगी में मैथ्स के सिंपल प्रश्न आते रहते है।पर कैलकुलेशन उनका बहुत हार्ड रहता है।तो उसी को कुछ लॉजिक लगाकर उसे छंद ही मिनटों में आप आसानी से बना लेंगे।हम सभी जानते है कि हमसे जो बड़े होते है।वो अगर कभी मैथ्स के सिंपल प्रश्न पूछ देते है।और अगर आपसे वो सिंपल प्रश्न बहुत देर में बनती है|
तो वे समझते है कि आप पढ़ाई में कमजोर है।और वही अगर कुछ लॉजिक लगाकर उस प्रश्न को उनके समय से पहले हो बना देते है।तो आपके प्रति उनके मन मे बहुत पढ़ाकू वाला भाव उत्पन होता है।यो चलिए जानते है कुछ हार्ड प्रश्न के सिंपल लॉजिक को।
2023 Math Tricks In Hindi
★Simplication Method
1.कोई एक नंबर सोच ले
2.उसको 3 से गुना कर दे।
3.उसमे 6 जोड़ दे
4.फिर उसको 3 से भाग दे दे
5.उसको पहले वाले स्टेप्स में जितना सोचे थे उसमे से step4 में जितना आया था उतना घटा(Substract) दे।
Answer-- 2 आएगा
★Substraction Method from 1000
अगर आपको 1000 से किसी भी नंबर को घटाना है तो यह आसन तरीका अपनाए।
Example-->1000-446
1. 9 में से 4 को घटाए = 5
2. 9 में से 4 को घटाए = 5
3. 10 में से 6 को घटाये = 4
Answer--554 होगा
★जिस अंक के लास्ट में 5 हो उसका square ऐसे करे।
Example---75
1.सबसे पहले देखे की पहल digit में कितना अंक है।इसमें है 7 तो ,7 को a मान लीजिए।
2.और उसको इस फॉर्मूले पर सेट कीजिये
a×(a+1) & 25
3.तब कुछ इस प्रकार बनेगा।
7×(7+1) & 25
=7×8 &25
=56&25
=5625
Answer--75 का square 5625 होगा।
★कोई भी बड़े नंबर को आसानी से गुना करे जिसके अंत मे 0 हो।
Example--15000×8000
1.सबसे पहले आप पहले डिजिट में जो नंबर है उसके ले 0 को छोड़कर और दूसरे में से भी 0 को छोड़कर नंबर को ले।
जैसे कि---पहले डिजिट में 15 नंबर है 0 को छोड़ कर दूसरे में 8 है।
2.और फिर दोनों को पहले गुना करें।
जैसे कि---15×8=120
3.और बाकी example में जितने 0 होंगे उन्हें count कर ले।जैसे कि इस example में 6 जीरो है।
4.और फिर सभी ज़ीरो को स्टेप 2 में आये नंबर के साथ लगा दे।
Answer--120,000000
★Easy Math tricks for multiply with 10&11.
1.इस तरीके से आप किसी भी बड़े अंक को 10 से आसानी से गुना कर सकते हैं।
Example--298654×10
2.आपको बस उस डिजिट के अंत मे 0 लगा देना है।
Answer--2986540
1.इस तरीके से आप किसी भी अंक को 11 से आसानी से गुना कर सकते हैं।
Example--45×11
2.इसमें पहले डिजिट को a मान ले और दूसरे डिजिट को b।
जैसे कि--a=4 और b=5
3.इसे a_(a+b)_b के फार्मूले में सेट करें।
जैसे कि--4_(4+5)_5
4.तो इसका हल होगा 4_(9)_5
Answer--495
मतलब 45×11 का हल है 495
★किसी भी 2 अंक को एक लाइन में गुना करें।
0.सबसे पहले कोई 2 अंक का गुण के लिए ले ले।
जैसे कि मैंने image में 62×32 का example लिया हु।
1.इनके लास्ट अंक को गुना करे।
जैसा कि-इसके लास्ट अंक 2 को 2 से गुना किया गया है।
2.फिर दूसरे स्टेप्स में एक दूसरे के तिरछे में गुना करे।और जितना आजेएगा उसको जोड़ दे।
जैसे कि-इसमें तिरछी तिरछी 6×2 और 3×2 किया गया है।इन दोनों का उत्तर 12 और 6 हुए है।और जैसा कि मैंने कहा इन दोनों को जोड़ दे।तो फिर आपको 18(12+6) आजेएगा। इसमें 18 का 8 लिया गया है और बाकी 1 हाथ में है।
3.अब दोनों का शुरू वाला गुना करे।
जैसे कि--इसमें 6×3 किया गया है।इसका जबाब 18 होगा और ऊपर में जो1 हाथ मे था उसको जोड़कर 19 हो जाएगा।
Answer--62×32=1984 होगा।
★Math Tricks in Hindi by Youtube Video
★अगर आप इन सब के अलावा और ज्यादा Mathematics tricks के बारे में जानना चाहते है।तो इंटरनेट पर बहुत सारे बुक्स available है।साथ मे आपको Math tricks के बहुत सारे Pdf आपको आसानी से मिल जाएंगे।अगर आपका शेयरिंग और कमेंट का रिस्पांस अच्छा रहा इस आर्टिकल पर तो मैं यह पर बेस्ट pdf प्रोवाइड आप लोगो के लिए करूँगा।
ये है कुछ Mathematics Tricks हिंदी में।जो आपको Math के प्रश्न बनाने में काफी मदद करेगा और इसकी मदद से आप काफी जल्दी अपने Mathematics के प्रश्न को हल कर सकते हैं।
Conclusion
मैंने अपने तरफ से पूरी कोशिश किया हूँ।कि मैं आपको अच्छे-अच्छे Mathematics Tricks आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी दूँ।ताकि आपका एजुकेशन लाइफ अच्छा हो सके।
अगर आपको यह आर्टिकल "Math Tricks in Hindi" में आपको कोई भी प्रॉब्लम होता है तो नीचे कमेंट करें।हम आपकी सहायता ज़रूर करेंगे।और अगर आपको Math विषय मे किसी और फॉर्मूले के ट्रिक्स चाहिए तो नीचे कमेंट करें।हम उस फॉर्मूले के कुछ लॉजिक ज़रूर निकल लेंगे।
और अगर आपको यह पोस्ट 'Easy Mathematics Logic Tricks in Hindi' आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरूर से ज़रूर करे।और उन स्टूडेंट्स के साथ शेयर करना बिल्कुल भी न भूले जो Mathematics में कमजोर हो।तो वे लोग इस "Math Tricks in Hindi" आर्टिकल को पढ़कर वे अपना math में थोड़ा सुधार ला सकता है।