आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग सबसे ज्यादा कर रहे है। समय के हिसाब से अलग अलग टेक्नॉलजी और सोश्ल मीडिया पर ट्रेंड चलता ही रहता है। आजकल WhatsApp पर काफी सारे लोग हर रोज स्टेटस लगाने के लिए WhatsApp Status Download apps के बारे में सर्च करते है। जिनकी मदद से वे नयें सॉन्ग, शायरी वाले स्टेटस डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप्प पर लगा सके।
आजकल इंटरनेट पर अनेक ऐसे एप्स प्ले स्टोर पर मौजूद है जिन्हे आप डाउनलोड करके 30 सेकंड की स्टेटस विडियो डाउनलोड कर सकते है। परंतु आजकल हम प्ले स्टोर से कोई WhatsApp Status Download करने के लिए App Install करते है तो काफी सारे एप्स में हमें एड्स ज्यादा देखने को मिलती है और स्टेटस कम मिलते है। आज मैं आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताने वाला हूँ। जिन पर आपके लिए WhatsApp Status Download apps के द्वारा करना काफी आसान होगा।
Top 10 apps For WhatsApp Status Download List 2023
- Status Video for WhatsApp - Status Me
- X Status
- All Status - Video Status 2023
- Full Screen Video Status
- DP & Status Video for WhatsApp
- ShareChat - Made in India
- Yolu App
- Video Status – Short Video App
- UV Video Status
- Status Saver - Download for WhatsApp
10 Best application For WhatsApp Status Download
1. Status Video for WhatsApp
मैं अपने इस आर्टिक्ल में WhatsApp Status Download apps में सबसे पहले नंबर पर Status Me को रखने वाला हूँ क्योंकि इस स्टेटस डाउनलोड एप्प की थीम काफी क्लीन और क्लियर है साथ ही इसमें आपको किसी भी प्रकार की एक्सट्रा एड्स देखने को नहीं मिलेगी। इसमें आपको स्टेटस डाउनलोड करने शेयर करने तथा पसंद आए स्टेटस को लाइक करने का ऑप्शन भी मिलता है।
इस एप्प को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले नयें स्टेटस दिखाये जाएंगे। आप इसे राइट से लेफ्ट में स्वाइप करके ट्रेंडिंग स्टेटस वाले सेक्शन पर जाकर इस समय ट्रेंड करने वाले स्टेटस को देख सकते है। इसके बाद स्वाइप करने के बाद आपके सामने अनेक कैटेगरी आ जाएगी। इसमें आपको Sad, Love, Romantic, Alone, Shayari के अलावा भी अनेक स्टेटस कैटेगरी मिलने वाली है। इन कैटेगरी को सिलैक्ट करके आप उस कैटेगरी से जुड़े स्टेटस देख सकते है।
कैटेगरी के बाद स्वाइप करते ही आपके सामने आपके फेवरेट स्टेटस आ जाएंगे। अगर आपको कोई स्टेटस पसंद आता है तो आप उस पर दिल वाले बटन [Heart Button] पर क्लिक करके Favorites स्टेटस में शामिल कर सकते है। सबसे लास्ट ऑप्शन में आके द्वारा डाउनलोड किए गए स्टेटस की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
इसके अंदर आप टॉप लेफ्ट में 3 लाइन पर क्लिक करके दूसरे ऑप्शन Status Saver पर जाकर आपके WhatsApp के अंदर आपके Contact के जो स्टेटस लगाए गए है उन्हे एचडी में देख सकते है। उन्हे आप डाउनलोड करना चाहे तो हाइ रेसोल्यूशन में डाउनलोड कर सकते है। इस स्टेटस को मैंने टॉप में इसलिए रखा क्योंकि इसमें आपको बार बार एड्स नहीं दिखाई जाती है। इस एप्प को अगर आप पहली बार भी इस्तेमाल करते है तो बड़ी आसानी से इंटरफ़ेस को समझ सकते है।
2. X Status –
सिर्फ 6 एमबी का यह एक भी स्टेटस डाउनलोड करने के लिए कमाल का एप्प है। एस एप्प के अंदर कुछ ऐसे फीचर है जो शायद दूसरे किसी एप्प के अंदर आपको देखने को नहीं मिलेंगे। इसमे मुझे हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल का फीचर काफी पसंद आया यहाँ पर आप अपने WhatsApp पर किस टाइप के स्टेटस लगाना चाहते है वह चुन सकते है। इसमें आपको ज्यादा लंबाई, कम चोढ़ाई के स्टेटस मिल सकते है। इसके विपरीत आप पूरी स्क्रीन कवर करने वाले स्टेटस भी इसमें देख सकते है।
यह भी ज़रूर पढें-
इस एप्प को ओपन करते ही सबसे ऊपर आपको स्टेटस की अलग अलग कैटेगरी दिखाई देगी। जिसमें आप अपनी कैटेगरी को सिलैक्ट करके उससे जुड़े सभी स्टेटस को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इसमें सबसे ऊपर टॉप लाइन में अनेक ऑप्शन दिखाई देते है।
यहाँ आप WhatsApp Icon पर क्लिक करके आपके WHhatsApp Contact के द्वारा लगाए स्टेटस को डाउनलोड कर सकते है यहाँ आपको इमेज और विडियो दोनों स्टेटस अलग अलग करके दिखाये जाएंगे। इसमें एक ऑप्शन उन स्टेटस को देखने का भी है जिसमें आपने अपने कांटैक्ट के जो जो स्टेटस डाउनलोड किए है।
अगर आप लैड्ग्वेज के हिसाब से स्टेटस डाउनलोड करना चाहते है तो ऊपर लैड्ग्वेज आइकन पर क्लिक कर दें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर उस भाषा में स्टेटस को देख सकते है। इसमें आपको 9 अलग अलग भाषा के अंदर स्टेटस डाउनलोड करने का सपोर्ट मिलता है। सर्च करके भी आप स्टेटस को इस एप्प में बड़ी आसानी से ढूंढ सकते है।
इसके अलावा काफी सारे ऐसे फीचर है जो इसे बाकी सभी WhatsApp Status Download apps से Unique बनाते है। ये सभी स्टेटस डाउनलोड करने वाले एप्प में कुछ अलग फीचर के साथ हटकर एप्प है। इसलिए मैं आपको स्टेटस के लिए इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए सलाह दूंगा वैसे यह एप्प सिर्फ 21 एमबी का ही है।
3. All Status - Video Status 2023
अगर आपको इंडियन व्हाट्सएप्प स्टेटस पसंद है तो आपको All Status App को जरूर Install करना चाहिए। इस एप्प के अंदर आपको विडियो स्टेटस तो मिलेंगे ही इसके अलावा भी अनेक फीचर मिलने वाले है। All Status आपको WhatsApp के लिए विडियो स्टेटस के साथ में डीपी, इमेज स्टेटस तथा मीमास को डाउनलोड करने का फीचर देती है।
इसमें आपको भारतीय भगवान के साथ साथ अनेक कैटेगरी में विडियो स्टेटस देते है। यह पहला एप्प है जिसके अंदर आपको स्टेटस की 50 से ज्यादा अलग अलग कैटेगरी मिलने वाली है। इसमें आप टेक्स्ट स्टेटस को भी डाउनलोड कर सकते है। आपको इंग्लिश, हिन्दी मराठी के अलावा भी अनेक भाषा में टेक्स्ट स्टेटस मिलते है। इसमें आपको टेक्स्ट स्टेटस को लाइक करने, सेव करने, कॉपी करने तथा शेयर करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।
अगर आप मीमास के शौकीन है तो आप यहाँ पर मीमास वाले सेक्शन में जाकर नयें मीमास देख सकते है उन्हे डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप सोश्ल मीडिया पर शेयर कर सकते है। इसमें टॉप राइट कोर्नर पर WhatsApp पर क्लिक करने के बाद आपके WhatsApp Contact के लगाए हुए WhatsApp Status Download apps को भी देख सकते है। उन्हे डाउनलोड कर सकते है अपने दोस्तो के साथ में शेयर भी कर सकते है। अगर आपने इस एप्प से कोई स्टेटस डाउनलोड किया है तो आप यहाँ पर डाउनलोड ऑप्शन में डाउनलोड किए हुए स्टेटस को भी देख सकते है।
इसमें आपको 5 एमबी तक की WhatsApp Video Status Upload करने का फीचर भी मिलेगा। इसलिए यह एप्प WhatsApp Status Download apps में से सबसे अच्छे एप्स में से एक है।
4. Full Screen Video Status –
मुझे यह App भी WhtsApp Status Download करने के लिए काफी ज्यादा पसंद आई है। इसमें भी आपको इंटरफ़ेस को समझने में कोई दिक्कत नहीं आएगी साथ ही आपके सामने एड्स से भरे हुए पेज भी नहीं खुलेंगे। इस एप्प के अंदर आपको अलग अलग कैटेगरी के ओर ट्रांडिंग स्टेटस देखने को मिलेंगे। इसके अलावा अगर आपने WhastsApp Status के लिए Quotes Download करने है तो इस एप्प में आपको यह भी फीचर मिलने वाला है। साथ ही आप उन कोट्स को इस एप्प के अंदर सेव करके आगे के लिए डाउनलोड करके भी रख सकते है।
यह एप्प आपको Hindi, English, Punjabi भाषा के अलावा भी अन्य 10 से 15 भारतीय भाषा में WhatsApp Status Download करने का फीचर देता है। Hot Option में जाकर आप पिछले कुछ दिन से ट्रेंड कर रहे स्टेटस को भी देख सकते है। इस एप्प में आपको जो भी स्टेटस मिलता है वह आपके WhatsApp Screen पर पूरी तरह से कवर कर लें इस प्रकार के स्टेटस मिलते है जो देखने में काफी अच्छे लगते है।
इसके अलावा अगर आप भी अपने खुद के स्टेटस बनाते है तो उन स्टेटस को इस एप्प पर अपलोड कर सकते है। आप अपने पसंदीदा स्टेटस क्रिएटर को फॉलो करके रख सकते है जिसके बाद आपको उस क्रिएटर के स्टेटस सबसे पहले दिखाये जाएंगे। Full Screen Video Status App आपके लिए काफी अच्छा एप्प है जो मात्र 3 एमबी का होने के बावजूद अच्छी स्पेसिफिकेशन देता है।
5. DP & Status Video for WhatsApp
यह App भी WhatsApp Status Download apps करने के लिए सबसे अच्छी है आप इस एप्प के अंदर हिन्दी, इंग्लिश, पंजाबी तथा राजस्थानी भाषा के अलावा भी अन्य 10 भाषा के अंदर स्टेटस को डाउनलोड कर सकते है। इस एप्प में आपको लव, डांस, फन्नी, एट्टीट्यूड के अलावा अनेक कैटेगरी के विडियो स्टेटस और इमेज भी मिल जाएगी जिनका इस्तेमाल आप अपने WhatsApp पर स्टेटस के रूप में यां डीपी के रूप में कर सकते है।
इसके अलावा इस स्टेटस डाउनलोड एप्प में आपको त्योंहर के अनुसार भी ट्रेंडिंग स्टेटस मिल जाते है जैसे अगर अब भाई दूज और दिवाली का समय था तो आपको इसमें अनेक ट्रेंडिंग स्टेटस इसी कैटेगरी से जुड़े मिल जाएंगे। इस एप्प में आप नीचे पॉपुलर वाले बटन पर क्लिक करके इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर तथा डाउनलोड किए जाने वाले स्टेटस को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्प की सबसे खास बात यह भी है की इसमें आप अपने स्टेटस को भी अपलोड कर सकते है। इस प्रकार आप अपने बनाए स्टेटस को इस एप्प की मदद से लोगो तक शेयर कर सकते है। इस एप्प में आपको स्टेटस डाउनलोड करने का ऑप्शन तो मिलता ही है आप डाउनलोड किए स्टेटस को अपने स्टोरेज में स्टोर कर सकते है। अपने देखे हुए स्टेटस की हिस्टरी भी चेक कर सकते है।
इसमें भी आप अपने WhatsApp Contact के विडियो स्टेटस और फोटो दोनों को डाउनलोड कर सकते है। WhatsApp, Instagram, Facebook पर डाइरैक्ट क्लिक करके आसानी से शेयर भी कर सकते है। अगर आप भी WhatsApp Status Download appsकरने वाले Application को ढूंढ रहे है तो यह आपके लिए एक बेस्ट एप्प है।
6. ShareChat
Share Chat वैसे तो एक शॉर्ट विडियो शेयरिंग एप्प है परंतु इस एप्प पर आपको आपके WhatsApp के लिए काफी बड़ा Status का भंडार मिलने वाला है। इस WhatsApp Status Download apps पर हर रोज करोड़ों में क्रिएटर के द्वारा स्टेटस विडियो अपलोड की जाती है। इसके अलावा शेयर चैट में आपको खजाना के अंदर इश्क मोहबत, टाइम पास, भक्ति शुभकामनायें के अलावा भी अनेक 20 कैटेगरी मिलती है जिसके अंदर आपको उस कैटेगरी के स्टेटस डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अंदर आपको हर कैटेगरी के अंदर अनेक ग्रुप मिलते है जिसमें क्रिएटर के हिसाब से विडियो और ऑडियो कंटैंट भी मिल जाता है। आप शेयर चैट पर अपना अकाउंट बनाकर उस पर खुद विडियो अपलोड कर सकते है। इसमें आपको अपनी पसंदीदा कैरेक्टर के विडियो स्टेटस भी मिल जाएंगे।
7. Yolu App
यह एप्प भारत की रिजनल भाषा के अंदर स्टेटस डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा एप्प है। इसके अंदर आपको हिन्दी पंजाबी, मराठी, गुजराती के अलावा आलें भारतीय भाषा के अंदर कंटैंट मिलेगा। आप सबसे पहले अपनी प्राइमरी भाषा को इसमें Select कर लें। WhatsApp Status Download apps के माध्यम से करने के लिए Yolu App भी सबसे अच्छे एप्प में शामिल है। इसके अंदर आप अलग अलग कैटेगरी के स्टेटस डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्प के अंदर आपको Full Screen Video मिलती है, कोई ट्रेंड कर रहे सॉन्ग की अलग अलग विडियो स्टेटस आपको यहाँ पर मिल जाएंगे। इसमें आपको 10 से ज्यादा कैटेगरी मिलती है जिसमें आपको हजारों में स्टेटस मिल जाएंगे। आप इन स्टेटस को लाइक कर सकते है तथा उन्हे डाइरैक्ट अपने व्हाट्सएप्प पर डाइरैक्ट स्टेटस लगा सकते है।
इसमें अगर आपको कोई स्टेटस पसंद आता है तो आप स्टेटस अपलोड करने वाले क्रिएटर को फॉलो कर सकते है। इसमें आपको टिकटॉक की तरह स्टेटस देखते समय इंटरफ़ेस दिखाई देगा। जिसकी राइट साइड में आपको कमेंट, लाइक, शेयर, डाउनलोड के अलग अलग ऑप्शन मिल जाते है। यह एप्प आपके मोबाइल का 20 एमबी स्पेस लेगा और आपको अच्छी क्वालिटी के स्टेटस विडियो डाउनलोड करने का मोका देगा।
8. Video Status – Short Video App
Appwin Solution के द्वरा तैयार किया गया यह Video Status App काफी पॉपुलर Short Video App है। इसमें आपको विरल हुए विडियो स्टेटस, ट्रेंडिंग विडियो तथा शॉर्ट विडियो स्टेटस देखने को मिल जाते है। इसमें भी बाकी एप्प की तरह स्टेटस डाउनलोड करने की अलग अलग प्रकार की 12 कैटेगरी है। जिनमें FriendShip, Funny, Festivel तथा Love Sad जैसी मुख्य कैटेगरी है।
इसके अंदर आप किसी भी स्टेटस को सर्च में जाकर सर्च करके ढूंढ भी सकते है। इसमें आप जो स्टेटस देखते है उन्हे पहले कितने लोगो ने देखा है तथा उस स्टेटस को कितने लोगो ने लाइक किया है वह स्टेटस कौनसी कैटेगरी का है यह विडियो के नीचे आपको देखने को मिल सकता है।
इस एप्प के अंदर आपको एड्स के साथ थोड़ा एडजस्ट करना होगा, इसमें आपको स्टेटस देखते वक्त बीच में बार बार एड्स देखनी पड़ सकती है। परंतु इस एप्प का इंटरफ़ेस समझने में आपको किसी भी प्रकार से कोई कठिनाई नहीं होगी।
9. UV Video Status
PlayStore पर एक 4 स्टार की अच्छी रेटिंग वाला यह एप्प भी स्टेटस डाउनलोड करने और विडियो शेयर करने के लिए अच्छे फीचर के साथ में मौजूद है। इस एप्प के अंदर आपको 15 से ज्यादा भारतीय भाषा का सपोर्ट मिलता है, तथा इसे डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा इंटरनेट खर्च करने की भी जरूरत नहीं है यह सिर्फ 9 एमबी का एक छोटा सा एप्प है। इसमें आपको एड्स देखने को मिल सकती है परंतु इंटरफ़ेस काफी आसान है।
इस एप्प के फीचर देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा की यह टिकटॉक की तरह इंटरफ़ेस वाला एक एप्प है इसमें आपको शुरू में एप्प ओपन करने के बाद कुछ ट्रेंड कर रही विडियो दिखाई देगी। इसमें आपको अलग अलग क्रिएटर की तैयार की हुए विडियो मिलेगी जिसे आप लाइक कर सकते है कमेंट कर सकते है तथा डाउनलोड भी कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप अपनी शॉर्ट विडियो बनाकर डालना चाहे यां फिर अपने बनाए स्टेटस अपलोड करना चाहते है तो अकाउंट बनाकर अपलोड कर सकते है। इसमें आपको विडियो का काफी अमेजिंग कलेक्शन मिलता है जिनहे आप WhatsApp Status के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
10. Status Saver - Download for WhatsApp
अगर आप भी WhatsApp पर स्टेटस लगाने के लिए एक अच्छा एप्प ढूंढ रहे है तो आपके लिए Status Saver से अच्छा कोई एप्प नहीं हो सकता है। इस एप्प में आपको आपको अलग अलग कैटेगरी के जैसे Sad, Love, Funny सभी प्रकार के स्टेटस मिल जाएंगे। इसके अलावा Status Saver पर हमें अनेक पोपुलर हिन्दी सिरियल की भी कैटेगरी मिलती है जहां से हम अपने पसंदीदा शो के स्टेटस को बड़ी आसानी से डाउनलोड करके स्टेटस लगा सकते है। इसमें आप अपने डाउनलोड करके स्टेटस को एप्प में स्टोर करके भी रख सकते है।
Status Saver के अंदर आप आपको आपके WhatsApp Contact ने जो स्टेटस लगाए है वह स्टेटस भी दिखाई देंगे तथा आप अपने WhatsApp Contact के लगाए हुए स्टेटस को इस एप्प की मदद से डाउनलोड कर सकते है। उन स्टेटस को शेयर कर सकते है तथा आपके अपने WhatsApp के अंदर भी आप उस स्टेटस को लगा सकते है।
Status Saver का यह फीचर मुझे काफी पसंद आया है, इसकी मदद से हमें अपने किसी दोस्त के लगाए स्टेटस को पसंद करते है तो उस स्टेटस को उससे मांगने की जरूरत नहीं होगी बल्कि हम खुद ही डाउनलोड कर सकते है। इसी फीचर के कारण मैंने इसे WhatsApp Status Download apps में सबसे ऊपर रखा है।
नमस्कार, दोस्तो मेरा नाम पवन सिंह है तथा मैं एक हिन्दी ब्लॉगर हूँ। मेरा Hubby Digital नाम से एक ब्लॉग है जिस पर मैं ऑनलाइन पैसे कमाने, कैरियर सलाह, जॉब्स तथा इंटरनेट से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूँ। अगर आपको मेरी लिखी यह गेस्ट पोस्ट पसंद आती है तो आप मेरे ब्लॉग पर जाकर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी ले सकते है।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल में मैंने आपको इंटरनेट पर आंड्रोइड मोबाइल के लिए मौजूद Top apps for Download WhatsApp Status के बारे में बताया है। इसमें मैंने जिन 10 स्टेटस को बताया है उन्हे उनके फीचर के हिसाब से लिस्ट किया है। अगर आप भी best apps for WhatsApp Status Download करने के लिए App ढूंढ रहे है तो इनमें से मैं आपको Status Me, X Status App को इन्स्टाल करने की सलाह दूंगा। इसके अलावा यहाँ कुछ एप्स ऐसे भी है जिन पर आप अपना अकाउंट बनाकर खुद के बनाए हुए स्टेटस भी अपलोड कर सकते है।
आप इन एप्प को Play store पर सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आपको हमारा यह आर्टिक्ल कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको भी WhatsApp Status download करने में कोई परेशानी हो तो आप हमसे पूछ सकते है।