Unilimited बिना नंबर के Gmail id कैसे बनाये? आज gmail id का हमे बहुत काम होता है।ऐसे में हमारे पास जितना ज्यादा gmail id रहेगा उतना ही अच्छा रहेगा। और एक सिम से एक ही gmail id बनती है। इसलिए मैं आपको बताऊंगा की Unlimited gmail id कैसे बनाये? बिना किसी फ़ोन नंबर के। आप आसानी से जितना मन चाहे उतना gmail account बना सकते है बिना कोई फ़ोन नंबर के otp के बिना।
तो नमस्कार दोस्तो,आप सभी का हमारे Adviceduniya ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है।मैं gopal singh आपके लिए एक और बेहतरीन tricks लेकर आया हु। जिसकी मदद से आप आसानी से "बिना फ़ोन नंबर के gmail id बना सकते है"।
आज कल के समय मे हम सभी जानते है कि internet का महत्व कितना बढ़ गया है। आज हर घर मे एक न एक स्मार्टफोन ज़रूर होता है।
चाहे कोई कितना ही गरीब क्यों न होता हो। और हम सभी लोग जानते ही कि हमारे देश मे क्या पूरे duniya में इंटरनेट कितना चलता है।
और ऐसे में internet में हर जगह पर एक चीज़ की ज़रूरत पड़ती है। और वो है Gmail account की।
आप internet में login होने से लेकर कोई भी online service में account बनाने तक हमे gmail-id की ज़रूरत पड़ती है।
और ऐसे में हमारे पास एक gmail id से कुछ नही होगा। इसलिए आप भी बहुत सारे जीमेल रखा करे। ताकि एक जीमेल में कुछ प्रॉब्लम हो जाये तो दूसरा काम आ सकता है।
अब बात आती है कि एक Sim से सिर्फ एक ही gmail बनता है। लेकिन आपने और try नही किया इसलिए ये सोचते है कि एक sim से सिर्फ एक ही gmail account बनता है।
आप 'एक sim से 4 gmail id बना सकते है'।
और ऊपर से नीचे बताये गए तरीके से आप unlimited gmail id बना सकते है। क्योंकि मैं जो तरीका(method) नीचे बताऊंगा।
उसकी मदद से आप बिना कोई मोबाइल नंबर के बिना ही gmail id बना सकते है।
बिना फ़ोन नंबर के gmail id कैसे बनाये? Unlimited Gmail बनाये।
दोस्तो,अभी तक तो आप लोग phone number के otp के साथ gmail account बनाते आये होंगे।
लेकिन आज मैं आपको नीचे बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल व कंप्यूटर से unlimited gmail account बना सकते है।
वो भी बिना कोई नंबर के।
gmail account बनाना तो बहुत आसान है, लेकिन बिना फ़ोन नंबर के gmail id बनाना तो और भी आसान है।
जैसे आप अपने फ़ोन पर या कंप्यूटर में gmail बनाते थे। ठीक उसी तरह बनाना है बस बनाने का तरीका में कुछ बदलाब रहेगा।
google में gmail id बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नुकबेर होना चाहिए लेकिन यह बताये गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे।
तो बिना किसी फ़ोन नंबर के ही gmail account बना सकते है।
Gmail id क्या होता है?
जीमेल id क्या है? बहुत से लोगो के दिमाग मे ये भी सवाल आ रहे होंगे। तो मैं इसका जबाब दे देता हूं।
Gmail id एक professional email service है। यह एक virtual id की तरह बनाई जाती है। यह गूगल के द्वारा service चलाई जाती है।
gmail जैसा की मैंने ऊपर में भी बताया हु । ये बहुत से कामो के लिए उपयोग किया जाता है।
इससे आप किसी को भी ऑनलाइन किसी के भी gmail account पर message कर सकते है।
इसमें आपका custome name होता है।और जो वे(company) gmail को provide करता है उसका domain नाम लगा होता है।
और इसके बिछे में सिंबल होता है @(At the rate) की।
Ex--> Adviceduniya@gmail.com
Adviceduniya - Custome name
@(at the rate)--Symbol
Gmail.com - Domain name
आप gmail एकाउंट बनाने के लिए बहुत सारे service का इस्तेमाल कर सकते है।
जैसे कि Google Gmail, Yahoo, Microsoft ,इन सभी मे से गूगल gmail सबसे सही और उपयोगी तरीका है।
आप इन मे से किसी भी service से जीमेल बनाएंगे तो उस कंपनी का डोमेन नाम आपके जीमेल में लग जायेगा।
Gmail आपकी मदद google के सभी सर्विस को access करने में मदद करता है।
जैसे कि- Youtube, Google plus, gmail, adsense etc. फिर आप ये सभी सर्विस को प्राप्त कर सकते है।और इसके लुफ्त उठा सकते हैं।
Unlimited gmail id बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
यहाँ पर नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर gmail id create without phone number के लिए आपके पास कुछ कुछ चीज़ोक ज़रूरत पड़ेगा।
फ्री जीमेल बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल, एक कंप्यूटर या लैपटॉप (क्योंकि नीचे बताये गए एक स्टेप्स को कंप्यूटर या लैपटॉप की ज़रूरत पड़ेगी), और साथ मे इंटरनेट कनेक्शन।
- मोबाइल
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्श
इन सब चीज़ों को ज़रूरत आपको पड़ेगा। gmail id बनाने में without otp verification के लिए।
बिना Mobile Number के Gmail id कैसे बनाये? Unlimited Gmail कैसे बनाये?
वैसे तो आपको इंटरनेट पर कई सारे तरीके आपको मिल जाएंगे। अनलिमिटेड जीमेल एकाउंट बनाने के लिए बिना फ़ोन नंबर के।
लेकिन उन में से काफी वर्किंग होगी और काफी सारे मेथड वर्किंग नही होगी।
लेकिन यह पर बताये गए सारे मेथड पूरे वर्किंग है।
मैं नीचे में आपको बहुत सारे ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से बिना नंबर वेरिफिकेशन के अनलिमिटेड जीमेल बना सकते है।
अब बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
#Method 1:-
Unlimited gmail id कैसे बनाये? बिना फ़ोन नंबर के Gmail बनाये।
ये पहला तरीका है अनलिमिटेड जीमेल बनाने का बिना किसी ओटीपी वेरिफिकेशन के।
इसके लिए एक स्मार्टफोन की ज़रूरत पड़ेगी।
without phone नंबर के जीमेल बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Now follow These Steps:-
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की setting में जाये।
- उसके बाद Account & Sync की option पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके सामने बहुत सारे options आ जाएंगे।उसमे से Add account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर Google लिखा हुआ ऑप्शन पर क्लिक करे।
2. उसके बाद Create account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. उसके बाद जीमेल बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। आप अपना डिटेल्स इसमें भरे।
सबसे पहले अपना first name और last name भर। और फिर Next पर क्लिक करे।
4. उसकर बाद अपने date of Birth(DOB) सेलेक्ट करे और उसके बाद अपना gender सेलेक्ट करे। और फिर Next पर क्लिक कर दे।
5. आप चाहे तो नंबर से भी वेरीफाई कर सकते है।लेकिन हमें यह पर नंबर से वेरीफाई नही करना है।इसलिए किसी जीमेल को सेलेक्ट करे और फिर next पर क्लिक कर दे।
7. इसमें आप अपने हिसाब से कोई strong password भरे।और next पर क्लिक कर दे।
8. और फिर privacy policy आजेएगा उसमे नीचे जाकर सभी चीज़ों का परमिशन दे दें।
और आपका gmail id बनके तैयार हो जाएगा।
इस प्रकार आप बिना मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के आप जितना चाहे उतना जीमेल एकाउंट बना सकते है।
#Method 2:-
Unlimited Gmail id Create कैसे करे? बिना नंबर के
ये दूसरा तरीका है।बिना नुकबेर के जीमेल बनाने के लिए। इसमें आपको online otp verification site की ज़रूरत पड़ेगी।
जहाँ से आप temprory मोबाइल नंबर निकल के verification method complete कर सकते है।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले आप गूगल से gmail.com की साइट पर जाए।और वहाँ create a new gmail पर क्लिक करे।
2. फिर अपना सभी details अच्छे से भर दे।और next बटन पर क्लिक कर दे।
3. उसके बाद आपको फ़ोन नंबर मंगा जाएगा।
(उसमे आप ब्राउज़र की दूसरी Tab (Window) में Free OTP Verification Websites पर जाएँ और वहाँ से कोई भी temporary नंबर कॉपी करें।
और फिर gmail में आकर paste कर दे) और फिर verify पर क्लिक कर दे।
4. उसके बाद जहाँ से आप फ़ोन नंबर कॉपी किये थे वह पर एक OTP जाएगा।
आप वहाँ recent OTP की list देखे और अपना जीमेल वाला ओटीपी ढूंढे।ढूंढने के बाद उस OTP को लेकर जीमेल में पेस्ट कर दे।
5. फिर वेरीफाई पर क्लिक कर दे।आपका जीमेल रेडी हो चुका होगा।
इस प्रकार आप जितना चाहे उतना आपको उस साइट से टेम्पररी नंबर मिल जाएगा।
वहाँ से कॉपी करके और पेस्ट करके जितना चाहे उतना जीमेल एकाउंट बना सकते है।
#Method 3:-
Bluestacks के द्वारा Unlimited Gmail id कैसे बनाये?
यह तीसरा तरीका है बिना नंबर के जीमेल बनाने का। इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए हमारे पास bluestacks सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी।
आप bluestacks सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले। और फिर नीचे का स्टेप फॉलो करें
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में bluestacks वाले सॉफ्टवेयर को open करे।
2. उसके बाद Bluestacks सॉफ्टवेयर के Settings में जाकर। Google Create Gmail Account वाले आप्शन पर क्लिक करें।
3. वहाँ पर आपको Add a New Google Account मिलेगा उसपर क्लिक करे।
4. और फिर आपको जीमेल बनाने के लिए डिटेल्स भरने होंगे।
आप अपना सभी details जैसे कि first name,last name, DOB,Email username ये सब भरने केे बाद Captcha Verification पूरा करें।
5. और साथ मे recovery email भी डाल दे। ताकि अगर आपके ईमेल में कोई भी प्रॉब्लम हो तो recovery email के जरिये आप वो प्रॉब्लम ठीक कर सकते है।
तो इस प्रकार भी आप जितना चाहे उतना जीमेल एकाउंट बिना किसी ओटीपी वेरिफिकेशन के बना सकते है।
#Method4:-
एक बार मे Unlimited gmail id कैसे बनाये?
ये चौथा तरीका है जीमेल बनाने का।बिना किसी फ़ोन नंबर के। इस तरीके से आप एक बार मे ही 100 से लेकर 2000-3000 जीमेल बना सकते है।
इसके लिए आपके पास पहले से ही एक gmail id आपके पास रहना जरूरी है।
इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Now follow These Steps:-
1. सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर एंटर करना हीग उसका नाम है thebot
2. उसके ऊपर जाने के बाद आपके सामने कुछ बॉक्स जैसा ओपन हो जाएगा।
3. पहले वाले बॉक्स में अपना बना हुआ जीमेल का username डाले।
4. फिर generate पर क्लिक कर दे। फिर automatic ये वेबसाइट आपको बहुत सारे जीमेल बना कर दे देगा।
और वो सभी generated gmail का पासवर्ड आपका पुराने वाले gmail का password ही रहेगा।
इस प्रकार आप एक बार मे ही अनलिमिटेड जीमेल बना कर इस्तेमाल कर सकते है।
तो मुझे उम्मीद है अब आप सिख गए होंगे कि बिना नंबर के जीमेल एकाउंट कैसे बनाते है?
Conclusion
अगर आपको यह आर्टिकल बिना फ़ोन नंबर के Unlimited gmail id कैसे बनाये? में बताये गये किसी भी तरीके में कोई भी प्रॉब्लम होती हो।
तो आप नीचे comment करे।और अगर आपको यह पोस्ट "बिना फ़ोन नंबर के gmail id कैसे बनाये?" अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ सोशलमेडिया पर शेयर जरूर करे।
ताकि अगर आपके दोस्तों या किसी को भी ढेर सारा gmail id की ज़रूरत पड़े, तो यह आर्टिकल 'Unlimited gmail id कैसे बनाये? बिना फ़ोन नंबर के' पढ़कर वह ढेर सारा gmail account आसानी से बना सकते है।