एक फ़ोन में दो Whatsapp कैसे चलाये? क्योंकि आजकल Whatsapp का जमाना आ गया है।हर कोई इस एप्लीकेशन इस्तेमाल करता है। और अभी तक आपने एक मोबाइल फ़ोन में सिर्फएक ही Whatsapp इस्तेमाल करना जानते होंगे। लेकिन मैं यहाँ पर 1 मोबाइल फ़ोन में 2 Whatsapp चलाना सिखाऊंगा। आप इस ट्रिक्स की मदद से एक फ़ोन में 3 Whatsapp भी चला सकते हैं।नीचे में Ek Mobile me do Whatsapp Chalane का तरीका बताया गया है।
नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हमारे Adviceduniya ब्लॉग पर बहुत बहुत का स्वागत है। आज हम whatsapp ट्रिक्स के बारे में एक और आर्टिकल लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप अपने एक फोन में 2 whatsapp या दों से भी अधिक whatsapp को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
आजकल दुनिया में हर किसी के पास एक न एक android फोन जरूर होता है। और उसके फोन में एक whatsapp एप्लीकेशन होना कंपलसरी होता है। क्योंकि दुनिया में whatsapp एप्लीकेशन सबसे ज्यादा चलने वाला सोशल मीडिया में से एक है।
लेकिन बहुत लोगों को यह नहीं पता होगा कि एक मोबाइल में हम लोग दो यादों से अधिक whatsapp भी चला सकते हैं। पर लोगों को नालेज ना होने की वजह से वह लोग इस फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
Whatsapp के कुछ और आर्टिकल पढ़े-
★ Jio फ़ोन में Whatsapp कैसे चलाये?
★ Whatsapp Hack Kaise Kare? Asani Se
★ Whatsapp Bio For Boys & Girls
★ GB Whatsapp डाउनलोड और अपडेट कैसे करे?
लेकिन ऐसा नहीं है कि बहुत लोगो को यह नहीं पता कि एक फोन में दो whatsapp चलाए जा सकते हैं। बहुत से लोगों को यह पता है। लेकिन उन्हें इस का तरीका मालूम नहीं होता है। जिससे वह इसके बारे में जानकर भी इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं।
एक फ़ोन में 2 Whatsapp कैसे चलाये? 1 फ़ोन में 2 व्हाट्सएप्प चलाने का तरीका
==> पहले यह सुविधा लोगों के मोबाइल पर मौजूद नहीं था कि वह लोग अपने मोबाइल पर दो whatsapp इस्तेमाल कर सकें। लेकिन हमारा दुनिया जैसे जैसे एडवांस होती गई। वैसे वैसे लोग इन सब सर्विस मैं भी अपडेट लाते रहे। और अब यह फीचर सभी के फोन में मौजूद हो गया है। कि वह लोग एक मोबाइल में दो whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए उनका फोन android होना जरूरी है। एक मोबाइल मैं तो whatsapp इस्तेमाल करने के लिए Rooted मोबाइल का जरुरत नहीं है। यह बिना Root किये भी इस फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
एक मोबाइल में दो whatsapp इस्तेमाल करने का तरीका जाने से पहले हम उसके कुछ बेसिक बातें के बारे में जानेंगे। ताकि हमें इसके बारे में सभी कुछ जान जाए और आगे जाकर हमें कुछ प्रॉब्लम ना हो।
दो Whatsapp इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी चीज़े-
अभी फिलहाल ऐसे बहुत सारे फोन मार्केट में आ चुके हैं जिससे आप डायरेक्ट ली अपने whatsapp एप्लीकेशन को दो एप्लीकेशन में डिसाइड कर सकते हैं। लेकिन बहुत ऐसे फोन है। जिसमें यह फीचर्स नहीं दिया गया है। मैं इस आर्टिकल में दोनों तरीका के बारे में बताऊंगा।
जिनका फोन में किसी भी एप्लीकेशन को हल करने का फीचर्स नहीं दिया गया है। वह लोग इन सब सर्विस के द्वारा आप अपने मोबाइल में दो whatsapp चला सकते हैं।
पहला आपका Phone Android Version होना चाहिए। दूसरा आपका फ़ोन में इंटरनेट डेटा होना चाहिए (एप्लीकेशन डाउनलोड के लिए), और तीसरा आपके फ़ोन में एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल के लिए स्पेस होना चाहिए। और कुछ Third party Application होना चाहिए जो मैं आपको नीचे में बताऊंगा।
- Android Version Phone
- Internet Data
- Memory Space
- Some Third Party App
1 फ़ोन में 2 Whatsapp इस्तेमाल करने का फायदा:-
पहले हम लोग एक whatsapp इस्तेमाल करते थे। तो हमें काफी फायदा होता था अब तो हम लोग एक फोन में तो whatsapp इस्तेमाल करेंगे। तो आप इसी से समझ सकते हैं। कि हमें कितना फायदा होने वाला है। लेकिन फिर भी हम तो whatsapp इस्तेमाल करने के कुछ खास फायदे के बारे में जानेंगे।
2 Whatsapp इस्तेमाल के फायदे-
- आप अपने बिजनेस के लिए अलग whatsapp अकाउंट और फैमिली के लिए अलग whatsapp अकाउंट बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आपको whatsapp इस्तेमाल करने में आसान होगा।
- आप एक पब्लिक whatsapp और एक प्राइवेट whatsapp तो पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- दो whatsapp इस्तेमाल करने के लिए दो मोबाइल की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Ek Phone me Do Whatsapp Kaise Chalaye? 2023 Easy Tricks
# पहला तरीका
एक मोबाइल में दो whatsapp इस्तेमाल करने का स्टेप नीचे बताया गया है। यह पहला तरीका उन लोगों के लिए है। जिनका मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन को डबल करने का फीचर दिया गया है।
नीचे दिए गए तरीका से आप अपने मोबाइल में उस फीचर्स के द्वारा whatsapp एप्लीकेशन को डालकर सकते हैं। नीचे दिए गए तरीका को Steps by Step फॉलो करें।
Now Follow These Steps:-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लें। और अगर पहले से ही आपका मोबाइल में whatsapp है तो नीचे वाले सेकंड स्टेप को फॉललौ करें।
2. फिर अपने मोबाइल की settings ओपन करे|
3.फिर अपने मोबाइल की settings open करेंगे। फिर आपको कुछ options दिखेंगे।
अगर आपक मोबाइल रेडमी(MI) का है। तो आपके सेटिंग में एक Dual Space का ऑप्शन होगा। उसमे क्लिक करे।
[सभी फ़ोन के सेटिंग में इसका अलग-अलग नाम होता है। जैसे कि-
Honor में App Twin नाम का।
Oppo में Clone App नाम का। ]
4.जब आप उस ऑप्शन के अंदर जाएंगे। तो जितने भी appsआपके मोबाइल में installed है। सबकी लिस्ट आजायेगी। इनमे से WhatsApp पर जाये। और उसके साइड में एक side bottom होगा उसको ON कर दे।
5. अब आपका फोन में दो whatsapp एप्लीकेशन इंस्टॉल हो चुके हैं। आप जब होम पेज में जाएंगे। तो आपको दो whatsapp आइकॉन देख जाएगा। दूसरा whatsapp आइकॉन पर क्लिक करके। अपना नंबर वेरीफाई कर लें। उसके बाद दो whatsapp का इस्तेमाल करके लुफ्त उठा सकते हैं।
यह हुए पहला तरीका। अब हम दूसरा तरीका जानेंगे एक मोबाइल में 2 Whatsapp चलाने का।
Whatsapp से रिलेटेड ये आर्टिकल भी पढ़े:-
★ Whatsapp के theme डार्क मोड में कैसे करे?
★ Jio gigafiber के बारे में पूरी जानकारी।
★ Computer में Whatsapp कैसे चलाये?
एक फ़ोन में 2 Whatsapp इस्तेमाल कैसे करे? 2nd Method
# दूसरा तरीका
अगर आपका मोबाइल में पहला वाला तरीका से दो whatsapp चला नहीं पा रहे हैं। तो यह दूसरा तरीका को अपनाएं। इसे आप जरुर से जरुर अपने मोबाइल में दो whatsapp चला पाएंगे। Ek Mobile me Double whatsapp चलाने का तरीका नीचे स्टेप्स बाइ स्टेप बताया गया है।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले अपने Phone में Parallel Space App को Download करे।
[यह आपको Play Store पर मिल जाएगा]
2. फिर आप Parallel Space को अपने फ़ोन में install कर ले।
3. फिर Parallel Space App को Open करे। App को Open करने पर आपको कुछ Clone दिखेगी। Clone में कुछ Application के Name होंगे। जैसे – Facebook, Whatsapp, Twitter Etc. इसमें आप Whatsapp के Icon पर Click करे।
[Note:- इसमें वही Clone app दिखाई देंगे जो आपके फ़ोन में पहले से ही है]
4. अब आपको Add To Parallel Space Button दिखाई देगा। उस पर Click करे, फिर आपको एक New Page पर Whatsapp का Icon दिखेगा।
5. उस Whatsapp के Icon पर Click करके App को Open करे।
6. फिर आपका नई व्हाट्सएप्प बन चुका होगा।अब आप अपने mobile number से उस Whatsapp Account में Register कर ले और इस्तेमाल करना शुरू कर दे।
Note:- यह एप्लीकेशन तभी तक चलेगा जब तक Parallel Space app अपने फ़ोन में रखेंगे।जैसे ही आप Parallel Space को Uninstall करेंगे तो दूसरा वाला Whatsapp हट जाएगा।
Parallel Space जैसे कुछ और app जो 2 व्हाट्सएप्प Create करते हैं।
Parallel Space की तरह ही और कई सारी एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद है जो सेम टू सेम Parallel Space जैसे एप्लीकेशन की तरह काम करता है।
उन सब एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप अपने मोबाइल फ़ोन में दो या दो से अधिक whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं। उन एप्लीकेशन का नाम कुछ इस तरह हैं।
Double Whatsapp बनाने वाला कुछ Application:-
- GB Whatsapp
यह ओरिजिन/ऑफिसियल Whatsapp के साथ साथ इस GB Whatsapp का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- App Cloner
इसकी मदद से आप जितना चाहे उतना किसी भी एप्लीकेशन को Clone करके अपने होम पेज पर लाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Mochat application
इससे आप जितना मैन चाहे उतना किसी भी अप्पलीवशन को क्लोन कर सकते हैं।
●Double application
1 Mobile me 2 Whatsapp chalane ka tarika ke liye Video
Conclusion
तो अब आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ में आ गया होगा। कि एक मोबाइल में दो whatsapp कैसे चलाते हैं? और अब अपने फ़ोन में Double whatsapp इस्तेमाल करना सीखें होंगे बिना किसी प्रॉब्लम के।
और अगर आपको यह आर्टिकल "एक मोबाइल में दो whatsapp कैसे चलाते हैं?" अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ whatsapp पर facebook जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें ताकि के लोग भी '1 mobile me 2 Whatsapp kaise chalaye?' सीख जाएं और अपने मोबाइल फ़ोन में Double whatsapp का लुफ्त उठा सके।