Facebook account कैसे बनाये? क्युकी आज हर कोई फेसबुक को इस्तेमाल करता है। सभी कोई का Facebook पर अपना अपना एकाउंट है। आज ऐसे बहुत कम ही लोग है जिनका Facebook पर उनका Id न हो। या facebook id कैसे बनाये जाते हैं?ये जानते न हो। इसलिये मैं यहाँ पर बताऊंगा की मोबाइल से Facebook account कैसे बनाते हैं? और साथ मे Jio phone से fb की id बनाने का तरीका भी बताऊंगा।
तो नमस्कार दोस्तो,आप सभी का फिर से हमारे ब्लॉग Adviceduniya पर बहुत-बहुत स्वागत है। और आज का हमारा टॉपिक है "Facebook पर account कैसे बनाते हैं?"
Facebook दुनिया का सबसे ज्यादा चलने वाला सोशलमेडिया में से एक है। आज जिनका जिनका फेसबुक पर एकाउंट नही हैं। या वैसे लोग जो facebook अभी तक इस्तेमाल नही किये है। जिनको फेसबुक इस्तेमाल करने नही आता है।
वैसे लोगो को आज के जमाने मे पिछड़े लोग समझते है। जो अभी भी पुराने जमाने मे जीने वाले ख्यालात के आदमी समझते हैं।
इसलिए फेसबुक पर एकाउंट आजकल रहना बहुत ज़रूरी है। भले ही आप उसे इस्तेमाल न करे। लेकिन आपको Facebook का इस्तेमाल करना भी आना चाहिए।
एक इंसान को हर फील्ड में आगे रहना चाहिए। तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि Facebook पर account कैसे बनाते हैं? facebook की id बनाने के लिए किन-किन चीज़ों की आवश्यकता की ज़रूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ें:-
★ कोई भी Facebook account कैसे Hack करें? 2023 Secret Tricks
★ Facebook पर Friend list कैसे छुपाए?
★ Facebook पर Comment कैसे बढ़ाएं?
मोबाइल से Facebook account कैसे बनाये? Fast method
facebook पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। आप बस लगभग 2 मिनट में ही आप अपने मोबाइल से facebook अकाउंट बना सकते हैं।
Facebook कंपनी ने अपने facebook को कुछ इस तरह डिजाइन किया है या का सकते हैं। कि कुछ इस तरह Customize किया है जिससे यूजर को facebook अकाउंट बनाने में ज्यादा परेशानी ना हो।
Facebook अकाउंट बनाने का तरीका को नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर के आसानी से facebook पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
यहाँ पर आपको 2 तरीका बताया गया है। facebook account बनाने के लिए। पहला तरीका को फॉलो करके आप अपने android फ़ोन में facebook account बना सकते हैं।
Facebook id बनाने के लिए Requirement:-
Facebook अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कुछ चीजें रहने की आवश्यकता है। तब आप आसानी से facebook अकाउंट बना सकते हैं। यह चीजें हर किसी के पास नॉर्मल अवेलेबल होता है।
चलिए जानते हैं कि facebook id बनाने के लिए हमें की चीजों की जरुरत पड़ेगी पहला है। आपका मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आपका मोबाइल में डांटा होना चाहिए। आपके पास कोई मोबाइल नंबर या ईमेल id होना चाहिए। इनसे आप facebook अकाउंट बना सकते हैं।
- इंटरनेट कनेक्शन
- डेटा अवेलेबल
- मोबाइल नंबर/ ईमेल id
- अगर आपको जानना है कि Gmail id कैसे बनाते है बिना फ़ोन नंबर के
तो ये पढ़े-
★ Unlimited Gmail id कैसे बनाये? बिना मोबाइल नंबर के
और दूसरे तरीको को फॉलो करके ये जान सकते हैं। की अपने jio फ़ोन में Facebook account कैसे बनाते हैं?
Facebook id कैसे बनाये? पहला तरीका
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल से कोई भी browser ओपन कर ले। और उसके बाद facebook.com सर्च करें और पहला रिजल्ट वाले वेबसाइट में इंटर करें।
2. फिर जब आप facebook के वेबसाइट में इंटर हो जाएंगे। तब आपको Email id और Password डालने का बॉक्स मिलेगा। उसके नीचे आपको Create new account का बटन दिखाई देगा। उस Create new account वाले बटन पर क्लिक करे।
3. फिर आपको एकाउंट बनाने के लिए आपका डिटेल्स मांगा जाएगा। उसमे कुछ इस प्रकार बॉक्स को भरे।
- सबसे पहला में अपना First name भरे।
- दूसरे बॉक्स में अपना Last name भरे।
- तीसरे बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर या इमेल id भरे। [जिस चीज़ से आप Fb id बनाना चाहते हैं।]
- फिर अपना Gender select करे।
- उसके बाद अपना DOB(Date Of Birth) Selecr करें।
- और फिर Last Box यानी New Password वाले बॉक्स में अपना Password डालें। [ये पासवर्ड आगे जाकर आपको क्या पासवर्ड बहुत काम आने वाला है। इसलिए ऐसा पासवर्ड डालें। जो थोड़ा हार्ड हो और आपको हमेशा याद रहे]
- और फिर Sign Up पर क्लिक कर दे।
4. फिर Sign up पर क्लिक करने के बाद। जो mobile number या email id दी थी। उस पर एक OTP आएगा। उसको आप Enter 5-digit from your Email/Phone number वाले बॉक्स में वो वाला OTP डाले। और Confirm पर क्लिक कर दे।
अब आपका Facebook account पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है। अब आप मैन भर के अपना facebook id इस्तेमाल कर सकते हैं। और इस तरीके को फॉलो करके जितना मन चाहे उतना Facebook id बना सकते हैं।
Facebook Id बनाने का फायदा क्या है?
Facebook अकाउंट बनाने के आज के जमाने में बहुत ज्यादा फायदा है। अगर आप अच्छे से faceook को इस्तमाल करना जान गए या आप facebook पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के तरीके को समझ गए।
तो आप अपने faceook की माध्यम से काफी सारा पैसा भी कमा सकते हैं। या आप अपने बिजनेस को भी प्रमोट कर सकते हैं। या आप इससे बिज़नस भी कर सकते हैं।
Facebook id बनाने का फायदा:-
- अगर आपके faceook अकाउंट में या facebook पेज में ज्यादा लोग हो गए। तो आप facebook के जरिए भी अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
- आप अपने facebook के जरिए अपना बिज़नस भी प्रमोट कर सकते हैं।
- अगर आपके facebook पेज पर ज्यादा लाइक या विजिटर आते हैं। तो आप उस facebook पेज को बेचकर पैसे भी कमा सकते।
- Facebook के जरिए आप कोई सर्विस भी भेज सकते हैं।
- आजकल facebook के द्वारा आप Bitcoin आदान प्रदान कर सकते हैं।
अगर आपको नही पता बिटकॉइन क्या होता हैतो ये पढ़े।
★ बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन माइनिंग क्या है?
यह सब कुछ फायदे हैं faceook अकाउंट बनाने का और ऊपर के बताए गए तरीकों से आप आसानी से facebook अकाउंट बना सकते हैं।
Jio phone में Facebook account कैसे बनाये? आसानी से
आजकल बहुत से लोग जिए फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि जियो फोन काफी अच्छा फोन है। सबसे कम प्राइस में और मार्केट में सबसे ज्यादा यह जियो फोन लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। और सबसे ज्यादा लोग Jio फोन भी इस्तेमाल कर रहे हैं। और ऐसे मैं लोग जियो फोन में facebook इस्तेमाल करना चाहते हैं।
लेकिन उन्हें jio फोन में faceook इस्तेमाल कैसे करें? यह पता नहीं है। इसलिए मैं नीचे मैं आपको बताऊंगा कि अपने Jio फोन से facebook बनाकर इस्तेमाल कैसे करें?
अपने Jio फ़ोन में फेसबुक बनाने का तरीका नीचे Steps by steps बताया गया है। नीचे दिए गए तरीको को फॉलो करके अपने Jio phone में Facebook id बनाना सीख जाएंगे।
# दूसरा तरीका
Now Follow These Steps
1.सबसे पहले अपने जियो फोन का डाटा चालू करें।
2. उसके बाद एक Browser नाम का एप्लीकेशन होगा।उसको ओपन करे।
3. और फिर उसमे आप mbasic.facebook.com सर्च करे। और फिर पहला आप फेसबुक के ऑफिसियल वेबसाइट में इंटर हो जाएंगे।
4. फिर आपको नीचे में Create New Account का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
5. फिर आपको फेसबुक एकाउंट बनाने के लिए आपका Details मांगा जाएगा। जैसे कि Name, ईमेल id,पासवर्ड और भी कई तरह के डिटेल्स मांगा जाएगा।
[इसमें ठीक उसी तरह से भरना है जिस तरह से ऊपर Facebook account कैसे बनाये?Fb id बनाने का तरीका। के STEP3 में बताया गया था।]
6. फिर सभी डिटेल्स को भरने के बाद Sign up वाले बटन पर क्लिक कर दे।
7. और फिर जिस नंबर या ईमेल Id आपने एकाउंट बनाते वक्त दिए थे ऊपर एक OTP आजेएगा उसको Signup करने बाद आने वाला बॉक्स में भर के Confirm पर क्लिक कर दे।
8. फिर आप अपना फ़ोटो अपलोड कर दे।और फिर आपका फेसबुक एकाउंट बन के तैयार हो जाएगा।
इस प्रकार आप इन Steps को फॉलो कर के। अपने jio फोन में faceook अकाउंट आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
तो इस प्रकार आप जितना चाहे उतना सारा Facebook id बना सकते है। इस आर्टिकल में बताये गए Steps को फॉलो करके। और अगर आपको अपने facebook पर account बनाने में कोई भी प्रॉब्लम आ रहा हो तो नीचे कंमेंट करे। हम आपका उस समश्या का समाधान ज़रूर बताएंगे।
और अगर आपको यह आर्टिकल " Facebook account कैसे बनाये?" पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ व्हाट्सएप्प और ट्विटर जैसे सोशलमेडिया पर शेयर करना न भूले। ताकि अगर किन्ही लोगों को Facebook id बनाना न आता हो। तो आपका एक शेयर से यह पोस्ट " Facebook account कैसे बनाये अपने Jio फ़ोन में?" पढ़कर वे अपने मोबाइल से Facebook id बनाना सीख जाएं।