Home Loan कैसे ले किसी भी बैंक से? बहुत लोगो को घर बनाते समय home loans की ज़रूरत पड़ता है।ऐसे में उनका एक ही माध्यम होता है home loans लेने का। वो होता है Bank,लेकिन बहुत लोगो को home loans को बैंक से लेने को प्रक्रिया को मालूम नही होता।जिससे उन्हें लगता है home loans लेने में बहुत झंझट होता है।इसलिए मैं आपको बताऊंगा "Home Loans कैसे ले बैंक से?"।
नमस्कार दोस्तो,आप सभी का फिर से bank service के एक नए आर्टिकल में Adviceduniya पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम जानेंगे कि "होम लोन्स कैसे ले किसी भी बैंक से"।
आज सभी को अपने-अपने घर चाहिए।लेकिन ऐसे में हमारे पास पैसे नही रहने के कारण हम घर नही बना पाते है। ऐसे में बैंक हमारी मदद करता है।home loan देकर। घर बनाने में।
आज हमारे सरकार का भी यही कहना है। कि भारत के हर लोगो का अपना घर होगा।
जिसमे सरकार की तरफ से कुछ दर की छूट भी प्राप्ति होता है।Home Loans लेने में।
Home loan लेना बहुत ही आसान है।इसलिए आज हम बात करेंगे। home loan लेने के तरीके के बारे में। Home loan लेने के लिए क्या करे। तत्काल लोन कैसे मिलेगा? Home loan लेने की पूरी जानकारी
बैंक से Home loan कैसे ले? Full Process
आज हर कोई अपना-अपना घर बनाना या खरीदना चाहता है।ऐसे में हमारे पास उतना पैसा न होने के वजह से हमें घर बनाने में बहुत कठिनाई होती है। ऐसे में हम बैंक से home loans की सहायता ले सकते है। और हम अपना घर बना सकते है।
आप अपनव home loans किसी भी बैंक से home loan ले सकते हैं। चाहे वो सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक। लेकिन बैंक तभी आपको loans देगी जब आप उसका लोन्स भरने के काबिल होंगे।
कहने का मतलब यह है कि-बैंक आपको तभी लोन्स देगा जब आप उस लोन्स को चुकाने की क्षमता रखेंगे। हमारे देश मे लगभग सभी बैंक लोगो को होम लोन्स प्रोवाइड करती है।
लेकिन सभी बैंक्स का अपना-अपना होम लोन देने का नियम-लागू होता है।सभी का अपना अपना व्याज-दर होता है।
किसी बैंक का व्याज ज्यादा होता है।तो किसी का कम होता है।एक आकड़े के हिसाब से लगभग हर बैंक का व्याज दर 8 से लेकर 10 के बीच मे ही होता है।
इससे कम ब्याज में बैंक वाले लोन्स दे सकते है।लेकिन फिलहाल इससे ज्यादा ब्याज कोई भी बैंक नही देता।
होम लोन को चुकाने के लिए एक EMI सेट करनी पड़ती है।कि आपको महीने-महीने देना है या आपके चार महीने पर EMI भरना है।
या आप कैसे EMI भरेंगे।और कितने की हिसाब से भरेंगे।
ये भी पढ़े:-
★ घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?
लेकिन कोई-कोई बैंक खुद से तय करती है।कि आपको कितने समय पर EMI चुकाना है।इत्यादि-इत्यादि
Home loans देने वाले कुछ बैंक-
जो-जो बैंक होम लोन्स अपने ग्राहकों के लिए प्रोवाइड करते है उन बैंकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं-
- HDFC Bank – Home Loans (एचडीएफसी बैंक – होम लोन)
- ICICI Bank Home Loans (आईसीआईसीआई बैंक होम लोन)
- SBI Bank – Home Loans (एसबीआई बैंक – होम लोन)
- Axis Bank – Home Loans (ऐक्सिस बैंक – होम लोन)
- Union Bank of India – Home Loans (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – होम लोन)
- Bank of India – Home Loans – बैंक ऑफ इंडिया – होम लोन)
- IDBI Bank Home Loans (आईडीबीआई बैंक होम लोन)
- Kotak Mahindra Bank – Home Loan (कोटक महिंद्रा बैंक – होम लोन)
- PNB Bank Home Loan (पीएनबी बैंक होम लोन)
- Bank of Baroda – Home Loan (बैंक ऑफ बड़ौदा – होम लोन)
- United Bank – Home Loan (यूनाइटेड बैंक – होम लोन)
- Uco Bank – Home Loan (यूको बैंक – होम लोन)
- Vijaya Bank – Home Loan (विजया बैंक – होम लोन)
- Indian Bank – Home Loan (इंडियन बैंक – होम लोन)
- Allahabad Bank – Home Loan (इलाहाबाद बैंक – होम लोन)
ये सभी बैंक लोगो को होम लोन्स देती है।और इसकी ब्याज भी अन्य बैंक की तरह होते हैं।
Home loan के लिए बैंकों का ब्याज-दर।
जैसे का मैंने ऊपर में भी बताया कि सभी बैंकों का ब्याज-दर एक समान नही होते है।
हर बैंक का अपना अपना ब्याज दर होता है।और जब भी आप कभी भी होम लोन्स ले तो उस बैंक का ब्याज दर ,EMI ये सभी चीज़ों के बारे में ज़रूर जान ले। तभी बैंक से होम लोन ले।
बैंक के इंटरेस्ट रेट का चार्ट-
बैंक के नाम--------->इंटरेस्ट रेट
- Sbi bank---------->8.30% – 8.60%
- Hdfc bank------->8.35% – 8.55%
- Kotak bank----->8.35%
- Axis bank------->8.35% – 8.74%
- Icici bank-- ----->8.35% – 8.80%
- Citibank--------->8.60%– 8.85%
- Vijaya Bank---->8.50%
- Reliance Private------>8.35%
ये सब होम लोन के इंटरेस्ट रेट है बैंकों के।
अब हम जानते हैं-
बैंक से home loan लेने के लिए ज़रूरी दस्ताबेज-
जब आप बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई करने जाएंगे तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ेगी।वो सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए। जैसे कि-
- Identity proof (पहचान पत्र)
- Age proof- (आयु का प्रमाण)
- Address proof – (पते का प्रमाण)
- Proof of educational qualifications (शैक्षिक योग्यता का प्रमाण)
- Employment details (रोजगार की विस्तृत जानकारी)
- Income proof [आय का प्रमाण] (जिसके लिए आप को पिछले तीन साल के Income Tax Returns दिखाने होंगे)
- Details about the property if finalized (संपत्ति का विवरण) (यदि अंतिम रूप में हो)
- Bank statements (बैंक स्टेटमेंट)
ये सभी डॉक्यूमेंट की रेक्विरेमेंट करेगा बैंक वाले आपसे।
बैंक से Home loan कैसे लें? आसानी से
जब आप बैंक जाएंगे तो आपको बैंक की टर्फ से फॉर्म दिया जाएगा।वह आपको उस फॉर्म को अच्छे से भर लेना है ।
ध्यान रहे-उसका नियम और शर्ते अच्छे से पढ़ ले।और सभी डिटेल्स अच्छे भर ले।और जो जो डॉक्यूमेंट उस फॉर्म के साथ देने को बोला जाए उसका ज़ेरॉक्स कॉपी करब के देदे।
अब आपका होम लोन लेने का कुछ प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।जब आप होम लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो हो सकता है तो आपसे कुछ प्रोसेसिंग फी के तौर पर पेमेंट करना होता है।हर बैंक का प्रोसेसिंग फी 0.25% से लेकर 1% तक होती है।
बैंक आपको होम लोन कब देगा?
सभी फॉर्म को डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करने के बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट की अछि तरह जांच करेगा।अगर बंक को और ज्यादा संतुष्टि के लिए कोई प्रूफ चाहिए होगा तो वो आपको इन्फॉर्म कर देगा। हालांकि ऊपर के सभी डॉक्यूमेंट देने के बाद कुछ एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट मांगने का कम ही चांस होता है।
डॉक्यूमेंट सभी वेरिफिएड करने का बाद बैंक के कर्मचारी आपके क्षेत्रीय ज़मीन की जांच करेंगे।
ये जानने के लिए ये खेत आपका ही है या नही।या फिर आप किसी और के ज़मीन पर कही लोआन तो नही ले रहे है।ये सभी वेरिफिकेशन के लिए वे आएंगे।
वे ये देखने भी आएंगे की आप जितना लोआन ले रहे है उतना का ज़मीन है या नही।ताकि अगर आप उनका लोआन चुकाने में असमर्थ रहे।तो वे आपके खेत लेकर उनका भरपाई हो सकेगा या नही।
ये सभी वेरिफिकेशन करने के बाद आपको होम लोन दे दिया जाएगा।ये सब वेरिफिकेशन होने में कुछ दिन का समय लग जाएगा।
इस प्रकार आप होम लोन लेने की प्रक्रिया करके होम लोन बैंक वालो से ले सकते है।
Note:-एक बात का ध्यान रखे फॉर्म भराते समय आप सभी डिटेल्स अच्छे से भरे।सभी जानकारी अपने बारे में सही सही भरे।और अभी डॉक्यूमेंट ओरिजिनल ही रखे।फेक डॉक्यूमेंट बनक्कार देने का कोसिस न करे।क्योंकि बैंक आपसे ज्यादा चालक होते है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है आपको अब बैंक से होम लोन लेने की प्रक्रिया अच्छे से मालूम हो गया होगा।अगर आपको इस विषय "Home loan कैसे ले?" के ऊपर आपका कोई भी या कसीस भी तरह का सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
ये भी पढ़े:-
★ घर बैठे किसी भी गाड़ी का insurance कैसे करे?
और अगर आपको यह आर्टिकल "बैंक से Home loan कैसे ले?" अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ सोशलमेडिया पर शेयर करना न भूले।ताकि अगर किसी को भी home loan लेने की प्रक्रिया जानने की इच्छा हो तो ये पोस्ट "home loan कैसे ले" पढ़कर वे जान सकते है कि होम लोन बैंक से कैसे लिया जाता है।