Instagram से पैसे कैसे कमाये? 2023 के टॉप 10 Method,अगर आपका भी instagram पर बहुत Follower है। और आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं। तो मैं इस लेख में आपको बताने वाला हूँ कि अपने Instagram से लाखों रुपया कैसे कमा सकते हैं? इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताने वाला हूं।
बहुत लोगो के Instagram account पर लाखों में follower है। पर उन्हें उसे अच्छा से इस्तेमाल करना नही जानते है। वे सिर्फ सोचते है कि वे वहाँ से अपने फोटो और वीडियो पर सिर्फ लाइक बढ़वा सकते हैं लेकिन उन्हें ये पता नही होता है कि वे उस इंस्टाग्राम एकाउंट से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Instagram आज कल सबके मोबाइल में हैं सब कोई फोटो upload करते हैं और Likes मिलने पर खुश होते हैं। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते है की Instagram से ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है। आप भी ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाना सीखना चाहते है तो यहां क्लीक करें Online Paise Kaise Kamaye या Ghar baithe mobile se paise kaise kamaye, या Internet Se Online Paise Kaise Kamaye इसी तरह के और भी बहुत तरीकें सीखिए।
तो नमस्कार दोस्तो, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। हमारे Adviceduniya ब्लॉग पर। और के इस पोस्ट में मैं आपको इंस्टाग्राम के बहुत ही हेल्पफुल टॉपिक के बारे में बताने वाला हु। जिससे आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
जिनके-जिनके Instagram एकाउंट में लाखों-लाख Follower हैं। और उन्हें डिजिटल मार्केटिंग या फिर कोई अन्य Earning Source के बारे में पता है तो वे अपने Instagram से बहुत सारे पैसे कमा सकते है। और ऐसी के बारे में मैं आपको आज इस आर्टिकल में बताने वाला हूं।
घर बैठे Instagram से पैसा कैसे कमाये?
इंटरनेट पर आपको कई सारे तरीके मिल जाएंगे। अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पैसे कमाने का। लेकिन बहुत से तरीका आपको थोड़ा हार्ड लगेगा। तो कोई-कोई तरीका आपको समझ नही आएगा। लेकिन मैं आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई सारे तरीके आपको बताऊंगा। जो आपके लिए बहुत ही आसान होगा और आप यहाँ पर अच्छे से समझ पायेंगें।
यह भी ज़रूर पढें:- |
---|
★ Instagram पर Comment कैसे बढ़ाएं? |
★ Instagram पर Follower कैसे बढ़ाएं? |
★ Instagram एकाउंट Delet या deactivate कैसे करे? |
★ Instagram Photo पर Like कैसे बढ़ाये? |
अगर आप एक स्टूडेंट है। और आप भी इंस्टाग्राम एकाउंट इस्तेमाल करते है। और आपका भी बहुत सारे follower हैं। लेकिन आपको उससे कोई idea नही मिलता पैसे कमाने का। तो मैं नीचे में 10 तरीका आपको बताने वाला हूं। जिससे आप जान सकेंगे कि Instagram account से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
क्योंकि आज हमारे देश मे नौकरी की बहुत भरमार चल रही है। करोड़ो लोग नौकरी का तलाश कर रहे हैं। लेकिन नौकरी नही मिल रही है। और ऐसे बहुत से लोग है जो घर बैठे ही Online पैसा कमाना चाहते है।
क्योंकि आज सरकारी नौकरी या फिर कोई प्राइवेट नौकरी सभी मे आज comptition बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसीलिए घर में बैठा रहने से अच्छा है आप 2-4 पैसे अपने Instagram के जरिये कमा ले।
वैसे तो इंटरनेट पर और भी तरीके है पैसा कमाने के। जैसे कि कप ब्लॉग से या फिर यूट्यूब से भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है। लेकिन मैं आपको उन सभी के बारे में दूसरे आर्टिकल में सिखाऊंगा। इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु। इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कैसे कमाए?
2023 में Instagram से कैसे कमाए? 11 बेहतरीन तरीका
नीचे में मैं आपको अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 मस्त तरीके बताऊंगा। और मैं फिर से बता रहा हु की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके एकाउंट में लाखों में Follower होने चाहिए। अगर आपको Follower बढ़ाना नही आता है। तो आप ये पढें।और जब आपका लाखो में follower हो या हो जाये। तो आप फिर ये सब काम कर सकते हैं। पैसे कमाने के लिए।
1. दुसरो का Instagram account Promote करके
बहुत से ऐसे लोग है जो दूसरे लोगो को ढूंढते रहते है। जिनका follower बहुत ज्यादा हो उनके instagram पर। वैसे लोग अपने एकाउंट को Promote करने के लिए बड़े-बड़े Instagramer के पास जिनका अधिक से अधिक follower हो उनके पास जाते है।
अपने Account को Promote करवाने के लिए और इसके बदले आप उनसे Charge ले सकते हैं। यह ठीक उसी प्रकार होता है जिस प्रकार एक छोटा Youtuber दूसरे बड़े Youtuber के पास Channel पPromotion के लिए जाते है।
2. Product Sponsered करके
आज के जमाने मे सबसे ज्यादा कोई व्यक्ति इस्तेमाल करता है तो वो है इंटरनेट, और उसी इंटरनेट में एक छोटा सा भाग है Instagram का। बहुत सारे कंपनियां जो डिजिटल मार्केटिंग वाले सिस्टम से प्रोडक्ट बेचती है। वे लोग Sponserd करवाने के लिए जैसे यूट्यूब पर जाते है।
ठीक उसी प्रकार वे लोग Instagram पर भी आते है। और वे उन लोगो को अपने Product के Sponsered के लिए Choose करते हैं। जिनका Follower लाखो से Million तक हो। ताकि उनका Product में बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जाने।
और वे लोग Product Sponsred के लिए Users को काफी सारे पैसे भी देते है। इतने ज्यादा पैसे की आप सोच भी नही सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके एकाउंट में Follower की बौछार होनी चाहिए।
3. दुसरे का Instagram Follower बढ़ाकर
ये भी एक कमाल का तरीका है instagram account से ढ़ेर सारे पैसा कमाने का। इंटरनेट और Socialmedia पर बहुत ऐसे लोग आपको मिल जाएंगे। जो बिनक मेहनत किये ही अपने instagram एकाउंट पर follower बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन बदले में वे लोग कोई भी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं।
इसीलिए आप उन लोगो को Search करें। जिन्हें ऐसी Service को ज़रूरत होती है।
और आप उनके एकाउंट पर अपने दिमाग लगाकर Follower बढ़ाना है। और जितना आप Follower बढ़ाएंगे। उस हिसाब से आप उनसे Charge ले सकते हैं।
बस इसके लिये आपको थोड़ा बहुत Searching तो करना ज़रूर पड़ेगा। या फिर आप कोई Banner लगाकर उसे दूसरे सोशलमेडिया पर शेयर कर सकते है। और उस Banner में आप बताइए कि आप किस तरह की Service लोगो को Instagram के लिए Provide करते हैं।
4. Instagram Page को Sell करके
अभी तक तो आपने Facebook Page Marketing के बारे में सुना होगा। Twitter Page बेचने के बारे में सुना होगा। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ। कि ठीक उसी प्रकार आप Instagram Page बेचकर भी काफी सारे पैसे कमा सकते है।
लेकिन ज़के लिए आपके Page पर काफी ज्यादा Likes होनी चाहिए। तभी आप वो page लो बेच सकते है। अन्यथा आपका Page को कोई भी लोग नही लेगा। अब ये आपके ऊपर depend करता है कि आप अपने Instagram page के ऊपर Like कैसे लाते है। मेरा मतलब है कि अपने Page के ऊपर Like कैसे बढ़ते हैं?
फिर आप उसे बेचने के लिए Facebook पर Digital Marketing Service में Post कीजिये। फिर लोग खुद आपके पास आएंगे। उस page को खरीदने के लिये। और आप इस प्रकार भी अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
5. Instagram पर Affiliated Marketing करके
अभी तक आपने सुना होगा या फिर देखे होंगे कि यूट्यूब या फिर ब्लॉग के द्वारा ही अफ्फिलिट मार्केटिंग होता है। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हु। की आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के द्वारा भी अफ्फिलिट मार्केटिंग करके खूब सारा पैसा कमा सकते है।
क्योंकि हम सभी जानते है कि अफ्फिलिट मार्केटिंग में कितने ज्यादा पैसे है। और Affiliate marketing करने के लिए सिर्फ बहुत सारे लोगो का Community की ज़रूरत होती है। ना कि वो लोग किस Refral से आपके साथ जुड़ रहे है। ये कोई मायने नही रखता है।
इसलिए आप अपने Instgram पर Affiliate marketing करके पैसा कमा सकते हैं। ये अफ्फिलिट मार्केटिंग किसी भी प्रोडक्ट का हो सकता है।
6. अपने Photo को बेचकर
अगर आप Photography अच्छे से जानते है। और लोगो को आपका फोटो पसंद आता है। तो आप अपने instagram पर अपने फ़ोटो को अपलोड करें। ताकि एलपीजी Attract होकर आपसे वे फ़ोटो खरीदने के लिए उत्सुक हो जाये।
और आप उस फ़ोटो को बेचकर पैसे कमा सकें। लेकिन ध्यान रखे कि जब भी आप कोई भी ऐसे फ़ोटो को अपने instagram account पर अपलोड करें। तब अपने Photo में Watermark ज़रूर लगाए। ताकि कोई भी लोग आपके फ़ोटो को पब्लिकली इस्तेमाल न कर पाए।
और अगर आपको Instagram से फ़ोटो डाउनलोड करना चाहते है। और इसका तरीका नही आता है
तो ये पढें।
★ Instagram से Photo और Video Download कैसे करें?
7. अपने Product को बेच करके
यह तरीका भी ठीक एफिलिएटेड मार्केटिंग वाले तरीके जैसे ही है। अगर आपके पास कोई अपना प्रोडक्ट है। या फिर आपका कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट है। जो आपको लगता है लोगो को ज़के ज़रूरत है।
तो आप उस प्रोडक्ट हो अपने instagram account पर शेयर कर सकते है। और जो भी Follower को आपका वो product अच्छा लगा वे उसे खरीदने के लिए ज़रूर आएंगे।
और आप इसके बदले अपना Charge मांग लीजियेगा। और उन्हें प्रोडक्ट Sell कर दिजियेगा। इसे एक प्रकार से Digital marketing भी कह सकते हैं।
8. ब्लॉग या यूट्यूब पर Instagram से Visitors लाकर
आज कोई बेस्ट मेथड है इंटरनेट से पैसा कमाने का तो मुझे लगता है वो है यूट्यूब या ब्लॉगिंग। यहाँ से लोग दिन में लाखों-लाख रुपया कमा रहे हैं। अगर आपका Instagram पर लाखों में follower हैं।
तो आप कोई Youtube Channel banakar या फिर ब्लॉग बनाकर उसपर अपने Instagram से Visitors लाकर पैसे कमा सकते है। क्योंकि ब्लॉगिंग गया यूट्यूबिंग से जो आपका Google Adsense के माध्यम से जो आप पैसा कमाएंगे वो काफी ज्यादा होगा।
क्योंकि अगर आपका Instagram पर एक लाख फॉलोवर है। और उससे अगर 10 हज़ार भी आपके ब्लॉग पर Traffic आ जाता है। तो आपका महीने का 50-70 हज़ार तक भारतीय रुपया कमा सकते हैं।
9. Instagram से Visitors को Redirect करके पैसे कमा सकते हैं।
बहुत से ऐसे Blogger या YouTuber होते है। जो नए नए ये सभी मेथड में कदम रखे होते है। और उनका नया ब्लॉग या चैनल हिने की वजह से वे लोग के ब्लॉग या यूट्यूब पर Visitors नही आते है। जिससे वे लोग चाहते है कि उनके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर कोई ट्रैफिक को भेज दे।
लेकिन उनके पास कोई Extra Source नही होते है। Traffic बोले तो Visitors लाने के लिए। इसीलिए वे ऐसे लोग के पास जाते है जिनका फॉलोवर काफी ज्यादा होते है। उनसे वे लोग Visitors ख़रीदते है। और बदले में उन्हें पैसे देते हैं।
10. Instagram account बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
यह भी बहुत ही बेहतरीन तरीका है। Instagram से पैसे कमाने का। क्योंकि बहुत से लोग जो Online Earning में उतरे हुए होते है। वे लोग ये काम काफी ज्यादा करते हैं। हालांकि Facebook page को ज्यादा लोग बेचते है। लेकिन अगर आपके Instagram account पर Follower Millions में है। तो आपका Instagram एकाउंट का बोलबाला खूब रहेगा।
आप उस अपने Instagram account को बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है। उसे बेचने के लिए आप कोई Digital Marketing group में उसके बारे में पोस्ट करेंगे तो लोग खुद आपके पास आएंगे।
ये सब Account वैसे लोग ज्यादा खरीदते है जो Digital Marketing में उतरे हुए होते है। और वे लोग आपके Instagram Account के बदले में काफी ज्यादा Amount देते हैं।
तो इस प्रकार से आप अपने Instagram की मदद से लाखों-लाख रुपया महीने में कमा सकते है। बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। और साथ ही साथ आपको थोड़ा बहुत researching कर ऊपर भी ध्यान देना पड़ेगा। फिर आप घर बैठे आपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भर-भर के पैसा कमा सकते है।
Conclusion
तब ये कुछ तरीके मैंने जो ऊपर में बताया हूँ। उस 10 तरीके बहुत ही आसान है। लेकिन आपको थोड़ा बहुत मेहनत तो करना ही पड़ेगा। अगर आप बिना कोई काम किये ही पैसा कमाना चाह रहे हो। तो फिर ज़के बारे में भूल जाओ।
जबतक आप अच्छे से कम करेंगे। ऑनलाइन घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे। और अगर आपको ऊपर बताये गए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीके में कुछ भी Daught है। तो आप नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते है। हम आपके जबाब के लिए 24×7 हाज़िर हैं।
और मुझे उम्मीद है आपको यह 10 तरीके Instagram से पैसे कमाने का आपको भी अच्छा लगा होगा। और पूरी तरह से समझ मे आ गया होगा। क्योंकि मैंने इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा समझाने का वो भी बहुत ही सरल और सामान्य भाषा मे समझने का कोशिश किया हूँ।
तो मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। और आप Instagram Se paise kaise kamaye? के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। और आप अब अपने instagram account से पैसा भी कामना शुरू कर दिए होंगे।
और अगर आपको यह आर्टिकल"Instagram से पैसे कैसे कमाए" अच्छा लगा हो तो आपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ Whatsapp, Facebook ,Twitter और Linkdin जैसे सोशलमीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले। ताकि आपके एक शेयर से कोई इंसान Insta id के जरिये Isntagram से पैसा कमाना सीख सकता है।