अपना Instagram Vip account कैसे बनाये? आज हर कोई जो सोशलमेडिया पर अपडेट रहता है उन सभी का इंस्टाग्राम एकाउंट भी ज़रूर होंगे।लेकिन लोग सिंपल एकाउंट use करते है आज मैं आपको उसी एकाउंट को VIP एकाउंट बनाने के बारे में सिखाऊंगा।
नमस्कार दोस्तो,आप सभी का फिर से हमारे adviceduniya पर बहुत-बहुत स्वगात है।आज हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम VIP एकाउंट कैसे बनाते है?
आज पूरे वर्ल्ड में।लोग इंस्टाग्राम चलते है।आप यकीन नही मानियेगा लेकिन बारे बारे लोग फेसबुक से ज्यादा इंस्टा इस्तेमाल करते है।आप जब किसी स्टार एक्टर या किसी पॉलिटिशियन का इंस्टाग्राम एकाउंट चेक करते होंगे तो उनके नाम के बाद एक blue tick mark लगा रहता होगा।
तो आप मेसे बहुत लोग ये सोचते होंगे कि एनलॉग बड़ा आदमी है इसलिए पैसा देकर करबा लिया होगा।उसे इंस्टाग्राम VIP एकाउंट कहते है।जो कि वेरीफाई करने के बाद होता है।
लेकिन मैं कह रहा हु आप भी वैसा इंटग्राम एकाउंट बना सकते है।और इस्तेमाल कर सकते है।
बहुत से लोग होते है जो आपसे blue tick mark लगाने के कुछ पैसा ले लेते है।और आप सोचते होंगे उसके पास कोई अलग ट्रिक है जो हम नई कार सकते ।
लेकिन मैं आपको बता दु वो सब fraud लोग होते है ।इंटग्राम के policy कभी भी ये नही कहता है कि आप इन सब कामो के लिए दूसरों को पैसा दे या ले।
ये भी ज़रूर पढ़े-
★ मोबाइल से tv कनेक्ट कैसे करे?
★ किसी भी वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्लॉक कैसे करे?
★ कंप्यूटर में प्लेस्टोर डाउनलोड कैसे करे
आप अपना इंटग्राम एकाउंट को आसानी से VIP बन सकते है बस हमारे नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो कीजियेगा।
Instagram VIP account बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Instagram Vip एकाउंट बनाने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ नही बस कुछ-कुछ चीज़ों का ज़रूरत पड़ेगा।
जो कि आपके पास रहना जरूरी है तभी आप आपने एकाउंट को verify करके VIP एकाउंट बना सकते है और वो blue टिक मार्क लगा सकते है।
इसके लिए आपके पास होना चाहिए-
- आपका रियल इंस्टाग्राम एकाउंट
- कोई government proof
- ब्लॉग या वेबसाइट
ये दो चीज़ आपके पास होना बहुत ज़रूरी है तभी आप आने इंस्टाग्राम एकाउंट को वेरीफाई कर vip एकाउंट बना सकते है।
रियल इंस्टाग्राम एकाउंट का मतलब है कि आपका एकाउंट में नाम, DOB, gender ये सब सही-सही होना चाहिए।
Instagram VIP account बनाने के लिए Government proof में क्या होना चाहिए।
जब आप अपना इंस्टाग्राम एकाउंट वेरीफाई करके ViP एकाउंट बनाने वाले होंगे तो वेरीफाई करते टाइम आपसे फ़ोटो मांगा जाएगा उसमे आपको अपना एक गवर्मेंट प्रूफ डालना पड़ेगा।जिससे इंस्टाग्राम रोबोट ये समझ पाए कि ये एकाउंट सच मे आपका है।
गवर्नमेंट प्रूफ में आप ये सब दे सकते है-
- Aadhar Card
- Driving License
- Passport
- Voter id card
- Rashan card
ये भी ज़रूर पढ़े-
घर बैठे 2 मिनट में Online Pan Card कैसे बनाये? 2023 Full Guide
इत्यादि ।आप ये सब मेसे कोई भी गवर्मेंट प्रूफ डाल सकते है।या इससे लिस्ट से अलग कोई गवर्मेंट प्रूफ है तो आप वो भी दे सकते है।
मैं इस लिस्ट में वही कार्ड का नाम लिया। हु जो हर किसी के पास कम्पलसरी होता है।
Instagram VIP account बनाने के फायदे-
इंस्टाग्राम एकाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद बहुत सारे फीचर्स एक्स्ट्रा मिलने लगने है।
जब आपका एकाउंट में blue टिक मार्क लग जाता है तो आपका एकाउंट पूरी तरह से vip बन जाता है उसके बाद कुछ इस तरह के नई फीचर्स आपको मिलना स्टार्ट हो जायेंगे।
Verified होने के बाद आपको यह feature मिलता है जिसकी हेल्प से Instagram Story में अपनी blog post, page और किसी का भी swipe up link डाल सकते है।
अब हमलोग अपने मुख्य प्रस्तुति की ओर चलते है।
Instagram VIP account कैसे बनाये? Step By Step Guide
इंस्टाग्राम एकाउंट को वेरीफाई करने के बाद आपका एकाउंट कभी भी disable नही होगा।कोई कितना भी रिपोर्ट आवजे एकाउंट पर क्यों न कर दे।
Now Follows These Steps:-
1. सबसे पहले अपने इंटग्राम मे login करके अपने इंस्टाग्राम Profile पर जाईये।
2. वह उपर दिख रहे 3 Dots Menu पर क्लिक करे।
3. उसके बाद Setting पर क्लिक करे।
4. फिर Request Verification पर क्लिक करे।
5. अब अपना Full Name enter करे।
6. फिर Known as में आप जिस नाम से Popular है या जो भी आपका insta name है वो enter करे।
7. अब आप अपने हिसाब से अपनी Cattegory Select करे।
(जो मैंने ऊपर में बताया है)
9. फिर government proof अपलोड करने के बाद उसको Send पर click कर दे।
फिर कुछ समय बाद आपको इंस्टाग्राम की तरफ से verify होने का message/reply आएगा।
और अगर आपका account verify नहीं हुआ होगा तो reply में इसका कारण भी बताया जायेगा जिसको fix करके आप फिर से request submit कर सकते है।
ये भी ज़रूर पढ़े-
★ कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?
★ मोबाइल में जन्म कुंडली कैसे बनाये
★ मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डाले?
तो इस प्रकार आप अपने इंस्टाग्राम का एकाउंट को वेरीफाई करके ViP एकाउंट बना सकते है।
अगर आपको इंस्टाग्राम VIP एकाउंट कैसे बनाये? इस विषय के ऊपर और जानकारी चाहिए या इस अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को वेरीफाई करने में कोई भी दिक्कत आ रहा है तो नीचे कमेंट करे।
और आपको ये पोस्ट इंस्टाग्राम VIP एकाउंट कैसे बनाये?अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उनलोग भी अपने इंटग्राम एकाउंट को VIP एकाउंट बना पाए।