Jio फ़ोन में Game download कैसे करे?-जिओ फ़ोन आज बहुत कोई के पास है। क्योंकि हाल ही आया यह फ़ोन काफी फीचर्स लोगो को प्रोवाइड करने लगा इसीलिए लोगो ने मार्केट से हाथों-हाथ घर ले आये। पर इसमें लोगो को Jio games download करना नही आता था।
जिससे लोग इसमें Game का लुफ्त नही उठा पा रहे थे। पर यहाँ मैं आपको बताऊंगा की Jio phone mein game download kaise karte hai.
तो नमस्कार दोस्तो, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। हमारे Adviceduniya ब्लॉग के इस intresting आर्टिकल में। आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हु की कैसे आप अपने जिओ फ़ोन में Game download कर सकते हैं।
इसके पहले हमने Jio phone से रिलेटेड कई आर्टिकल शेयर किए हैं। जिसमे हमने आपको बताया था कि ★Jio phone में Video download कैसे करें? ★Jio phone में Whatsapp कैसे चलाये? और भी कई पोस्ट हमने इससे संबंधित लेकर आया हूँ। और ये आर्टिकल भी उसी तरह आपके लिए हेल्पफुल होगा।
जिस समय Jio फ़ोन मार्केट में नया-नया लांच हुए था। तब इसमें कोई ऐसा खास फीचर्स मौजूद नही थम जिससे लोग Game या अन्य कोई एप्लीकेशन को download कर सकते थे।
लेकिन जैसे-जैसे इसकी मार्केट बढ़ती गयी। Jio फ़ोन को कंपनी ने इसमें नए-नए फीचर्स इसमें लाते गए।
और कुछ दिन पहले ही इसमें Game download करके खेलने का भी फीचर्स जोड़ दिया गया।
लेकिन बहुत कोई को यह फीचर्स का लुफ्त आने फ़ोन में उठा नही पा रहे थे। क्योंकि उन्हें अपने उस फ़ोन में कोई Game download ही नही करने का आ रहा था। और इसीलिए यहाँ पर के आपको Jio फ़ोन में Game डाउनलोड का तरीका को बताने वाला हूँ।
हमने पिछली पोस्ट में भी आपको बताया हूँ की जिओ फ़ोन KaiOS पर काम करता है। इसे लोग फायरफॉक्स Operating system के नाम से भी जानते हैं।
और यही कारण है कि Temple Run, और Dead Target जैसा Android game आप इसमें डाउनलोड करके नही खेल सकते हैं।
कोई भी Jio Phone में Game download कैसे करे? 2023
लेकिन फिलहाल Jio फ़ोन में Game download करना बहुत आसान हो गया है। यहाँ आपको बस एक एप्लीकेशन की ज़रूरत पड़ेगा।
जो Jio phone update होने के बाद आया हैं और उस एप्लीकेशन का नाम "Jio game application" है। और अगर आपके jio फ़ोन में यह एप्लीकेशन अभी तक नही आया है।
आप में से बहुत कोई Free Fire गेम के Player होंगे| Pubg भारत में Ban होने के बाद Garena Free Fire के Player और अधिक बढ़ गए हैं| इसीलिए मैंने Attractive Free Fire Stylish Name For Boys & Girls का List तैयार किया हूँ| उस List को देखना न भूलें| |
तो सबसे पहले अपना मोबाइल को Update करे। उसके बाद Jio app चेक करेंगें तो आपको यह एप्लीकेशन मिल जाएगा। या फिर आप अपने Jio फ़ोन के App store से जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी ज़रूर पढें:-
★ Jio फ़ोन में Video Calling कैसे करें?
★ Jio फ़ोन में Number को blacklist कैसे करे?
★ Free Fire में Diamond कैसे ले?
Jio Phone के लिए Games (List of Games For Jio Phone)
अब बहुत लोग ये बात से कंफ्यूज हो रहे होंगे। की इसमें कौन-कौन सा game download करके इसमें खेल सकते हैं। तो मैं आपको बताना चाहूँगा। आप उसी सिर्फ वही Game को डाउनलोड करके खेल सकते है।
जो KaiOS पर run करता हो इसके अलावा आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का game इसमें चलाना चाहेंगे तो आपका मोबाइल खराब होने की डर रहेगा।
KaiOs के जितने भी गेम है वो सभो आपको Jio game application में मौजूद रहेंगे। और अगर उसके अलावा भी आप इंटरनेट से कोई game download करके खेलना चाहते हैं।
तो आप उसी Game को download करें। जो कि KaiOS पर run करें। इसके अलावा लोए एक्स्ट्रा ऑपरेटिंग सिस्टम का गेम डाउनलोड न करे। ये रहे कुछ-
Game के List जो आप Jio फ़ोन में खेल सकते हैं।
◆Crazy Cricket
Cupid Hut
Rail Runner
◆Road Fight
◆Rock the Dock
◆Parking Boom
◆NinjaBlocker
◆Paper plane
◆Jungle War
◆Food Chain
◆Helicopter Control
◆Flexy-Snake
◆Sky Safe
इसके अलावा भी हज़ारो के तादात में Game "jio game application" में मौजूद है। जिसको आप डाउनलोड करके मजे से खेल सकते हैं।
Jio phone में Game Download करने का आसान तरीका।
- सबसे पहले आप अपने Jio फ़ोन के Menu बटन को क्लिक करें।
- उसके क्लिक करते ही आपके सामने सभी Application open हो जाएगा। उसमे से आप Jio Game नाम का application को ढूंढे और उसमें Enter हो जाये।
- उसके बाद आपके सामने कई सारे Top cricket game, Action games, Car and Bike racing games, इनके अलावा और भी कई सारे Game आपके सामने आ जायेगा।
- उसके बाद आपको जो Game खेलना है उसपर क्लिक करें, और थोड़ा से इंतजार करें(Loading time).
- फिर आपके सामने वह Game start हो जाएगा। फिर आप उस को खेलकर लुफ्त उठाये।
इस प्रकार आप कोई भी Jio Game को अपने फ़ोन में आसानी से download करके खेल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे। jio phone में वही Game download करें। जो आपको Jio Game application में Available हो।
कोई भी Game download कैसे करे जिओ फ़ोन में? एक चुटकी में
बहुत लोगो के पास Jio phone के अलावा भी Android phone और Computer होते हैं। लेकिन उन सभी मे Game download करना बहुत लोगो को नही आता है। अगर आप अपने Mobile या फिर Computer में Game download करना चाहते हैं। तो इसके बारे में हम पहले लेख में ही उलेख कर चुके हैं। अगर आपने नही पढ़ा तो ये पढें:-
★कोई भी Game download कैसे करे?
Conclusion
मुझे उम्मीद है आपको यह Jio फ़ोन में Game download का तरीका आपको पसंद आया होगा। और आप सभी Game को install करने में आपको कोई भी प्रॉब्लम नही हो रहा होगा। और अगर आपको कोई भी Game downloading या फिर Installing में किसी भी प्रकार का दिक्कत आ रहा है।
तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम उसका जवाब आपको तुरंत देने का प्रयास करेंगे।
और अगर आपको यह आर्टिकल"jio फ़ोन में Game download कैसे करे?" पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ Facebook,Whatsapp,Twitter और Linkedin जैसे Socialmedia पर शेयर करना बिल्कुल न भूलें। क्योंकि "ज्ञान बाटने से बढ़ता है"😉😊।
और उन लोगो के साथ ज़रूर शेयर करें जो लोग Game खेलने के शौखिन हो। ताकि अगर उन्हें जिओ फ़ोन में Game downloading के विषय मे कोई दिक्कत होगा तो यह Jio phone में Game download करने का तरीका वाला पोस्ट देखकर उनका जवाब मिल जा सके।