किसी भी Mobile में software कैसे डाले?-बहुत से लोगो का mobile में ये देखने को मिलता है कि उनका फ़ोन का software उड़ गया है जिससे वह अपने फ़ोन कोे इस्तेमाल नही कर पा रहे है।तो आज मैं बताऊंगा की mobile में software कैसे डाले?
नमस्कार दोस्तो, adviceduniya के नए article में आपका बहुत-बहुत स्वागत है।आज हम जानेंगे कि कैसे आप अपने mobile phone में software डाल सकते है।
हमलोग को कभी -कभी ये सुनने या देखने को मिल जाता है कि किसी का मोबाइल का software उर गया है।जिससे वह अपने मोबाइल को अच्छे से इस्तेमाल नही कर पा रहा है।
आज हम इस post के माध्यम से जानेंगे कि कैसे हम अपने मोबाइल में software डाल सकते है(How to install software in android mobile step by step in hindi),मोबाइल में software डालने के वक़्त क्या-क्या चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगा,मोबाइल में software उड़ने के बाद कैसे पता करे।कैसे अपने मोबाइल को flash करे।ये सभी चीज़े हम बहुत ही आसान भाषा मे जानेंगे।
दोस्तो, हम मोबाइल flash करने का को अच्छे से जानेगे।इसके लिए हमारे पास एक pc/laptop होना बहुत ज़रूरी है।
यह तरीके को अपनाने के लिए हमे बहुत ही सावधानी की ज़रूरत पड़ेगी।अगर आपका मोबाइल फ़ोन बिगड़ता है आपकी वजह से तो adviceduniya का इसमें कोई गलती माना नही जाएगा।वैसे mobile को flash करना बहुत ही आसान काम काम है।
ये सुन के हमे थोड़ा भारी काम लगता है कि मोबाइल को flash कैसे करे/मोबाइल में software कैसे डाले।लेकिन मैं आपको बिल्कुल ही आसान शब्दो मे आप software upload करना/flash करना सीख जाएंगे।
बहुत लोगो के मन मे ये सवाल उठ रहा होगा कि ये mobile flash किसे कहते है?इसके बारे मस हमलोग थोड़ा जान लेते है कि-
Mobile flash क्या होता है? Mobile Flash in Hindi
मोबाइल में new software upload करना ही mobile flash कहलाता है। अगर हम और आसान शब्दो में जाने की मोबाइल flash क्या होता है। तो यह कहेंगे कि
जो भी हमारे मोबाइल में पहले से software होता है। उसे पूरी तरह से हटाकर उस मोबाइल में पूरी new software डालना ही मोबाइल flash कहलाता है।
जैसे हम अपने computer/laptop में पुरानी software को हटाकर नए तरह की software install करते है ठीक उसी तरह mobile में पुरानी software को हटाकर new सॉफ्टवेयर install करते है।और इसकी new software को upload करने की प्रतिक्रिया को mobile flash के नाम से जानते है।
मैं फिर से ये चेतावनी दे रहा हु की ये process(mobile flash) तो बहुत आसान है पर ऐसे हमेशा सावधानी से करे।
इसे अपने mobile में करने से आपका dead phone पूरी तरीके से new phone में convert हो जाता है।इससे आप एलन brick phone को पूरी तरीके से update कर सकते है।
इस process को follow करने से पहले मैं आपको बता दु जब आप अपने मोबाइल को flash करेंगे तो आपका मोबाइल फ़ोन का data पूरी तरह से delet/खत्म हो जाएगा।
अब हमलोग ये जान लेते है कि मोबाइल को flash करने के लिए क्या-क्या चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगा।/मोबाइल में software upload करने के लिए क्या-क्या चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी।
ये भी ज़रूर पढ़े-
★ laptop या Computer में whatsapp कैसे चलाये?
★ अपना Mobile fast charging कैसे करे?
Mobile मे Software डालने के लिए Recuirement:-
जब आप अपने मोबाइल को flash करेंगे तब आपके पास कुछ चीज़ों का रहना अति आवश्यक है।जो मैं नीचे में आपको बताऊंगा।
- आपके पास एक डाटा केबल होना चाहिए जिससे आप अपने मोबाइल को computer से connect कर सके
- आपके पास एक computer/laptop होना चाहिए मोबाइल flash करने के लिए
- आपके पास software problem वाला फ़ोन होना चाहिए
- आपके पास internet connection fast होना चाहिए software download के लिए
मोबाइल flash के लिए ये सब चीज़े आपके पास होना चाहिए।
NOTES:- यह method सिर्फ और सिर्फ Mtk यानि Mediatek वाले फ़ोन में करेगा।
यह method को use करने के लिए Dead phone या उस मोबाइल को उपयोग करे जिसका software उर गया।या खराब मोबाइल पर ही इस्तेमाल करे।
अगर आप सही phone में यह software uploading करेंगे तो आपका मोबाइल फ़ोन बिगर भी सकता है।
और इसका गारंटी हमारे ब्लॉग नही लेगा।
अब हमलोग जानते है कि-
Mobile मे Software कैसे डाले? मोबाइल flash करने का तरीका
मोबाइल flash करने के लिए आपको कुछ application download करना पड़ेगा। अपने मोबाइल के हिसाब से ।
मैं नीचे उन सभी application का नाम बताऊंगा जिसे आपको अपने computer/laptop में install करना है।और साथ मे उसे कैसे मोबाइल में अपलोड करना है ये भी बताऊंगा।वो भी step by step
1. Stock Rom download according to mobile
मोबाइल में software install करने के लिए सबसे पहले आपको स्टॉक रोम (Stock Rom) download करना होगा यानि वो android operating system download करना होगा।
जो आपको मोबाइल में install करना है तो आपको अपने फ़ोन के हिसाब से software rom को download करे ।
जिसे आपके गूगल में सर्च करके डाउनलोड करना होगा उदाहरण के लिए अगर आपका फ़ोन samsung का है तो google में search करे Stock Rom Download For Samsung on 7 और search करे तो जो तीन चार website के link आपको शुरू में मिलेंगे उसे ओपन करे।
और वह से stock rom को download करे और Rom zip file के अन्दर होती है तो उसे Unzip/extract करे उसी के अन्दर में एक software होगा।
2. Sp flash tool download
Stock rom को download करने के बाद आपको Sp flash tool download करना होगा इसी software की मदद से ही आप अपने मोबाइल को flash करेंगे यानि मोबाइल में software install करेंगे।
आप google से Sp flash tool को download कर सकते है अन्यथा आप नीचे दिए गए link से direct डाउनलोड कर सकते है।
3. Download & Install Android USB Driver
ध्यान रहे।Google में जब आप ये driver नाम सर्च करेंगे तो साथ मे अपने फ़ोन का नाम भी करे।
जैसे कि मेरा फ़ोन Samsung है तो मैं सर्च करूँगा Android USB driver for Samsung इसी प्रकार आप अपने मोबाइल का नाम लिखे।
फिर गूगल में अपने फ़ोन के हिसाब से driver को download करे।
इसी driver से आपका computer/laptop आपके मोबाइल की software को पहचान पायेगा।की आपका को से फ़ोन है।
ये सभी downloading process को follow करने के बाद अपना main step पर आते है।
आब हमलोग ये सभी tools की मदद से जानेंगे अपने मोबाइल को flash करने के बारे【how to flash you mobile/how to install software in dead mobile】
ये भी ज़रूर पढ़े-
★ Google में अपना photo कैसे डाले।
★ Video size को compress कैसे करे।
★ Youtube channel बनाकर पैसा कैसे कमाए।
5. Mobile मे Software Upload करने का तरीका-
1. सबसे पहले अब Sp flash tool को open करे।
2. उसके बाद स्कैटर लोडिंग (Scatter Loading) files पर click करना है।
3. इसके बाद अब आपको आपको इसी के अन्दर अपने Stock rom जो भी आपने download किया है उसे open करे इसके बाद आपको firmware पे click करे।
4. अब आपको Android Scatter files (Android_Scatter) को select करना है वहाँ पर हर mobile के हिसाब से Scatter files होते है तो जो भी Files Android_Scatter से होगा।
उसको चुने इसके बाद वो software पूरा load हो जायेगा।
- Sp flash tool open करे।
- अब Scatter loading पे click करे।
- अब stock rom open करे और firmware पे click करे।
- Android_Scatter को select करे।
इतना चीज़ों को follow करके आगे की steps को follow करे।
5. अब जैसे ही आप software को load कर लोगे इसके बाद आपको simple Sp flash tool के download option पे click करना है और इस process को 100% होने देना है।
जैसे ही ये 100% हो जायेगा उसके आपको 0% show करेगा तो इसके बाद मोबाइल की बैटरी निकाले और इसे डाटा केबल से computer connection करे।
ध्यान रखे बैटरी निकाल के साइड में रखना है तो जैसे ही ये connect करेंगे तो ये process start हो जायेगा और आपके फ़ोन में software डालना शुरू हो जायेगा।
तो इसके लिए कुछ समय लगेगा 4 से 5 मिनट का जब तक process पूरा न हो जाये जैसे ही ये 100% process पूरा हो जायेगा।
आपके फ़ोन में green signal show करेगा जिसका मतलब है आपके फ़ोन में software install चूका है और आपका मोबाइल flash हो चूका है|
Conclusion
इस प्रकार आप अपना मोबाइल को flash कर सकते है यानी अपने मोबाइल में इस प्रकार software install कर सकते है।
अगर आपको mobile में software कैसे डाले इस विषय मे आपका कुछ सवाल है तो नीछे comment करे।
और अगर आपको ये article Mobile में software कैसे डाले ये अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करे ताकि आपके दोस्तों का dead phone भी इस steps को follow करके ठीक कर सके और जान सके कि Mobile में software कैसे डाले।