अपने फ़ोन से Online form कैसे भरे?-आज कल हमारे यहाँ हर दिन कई तरह के form हर रोज निकल रहे है।कभी goverment job के form तो कभी किसी कॉलेज या इंस्टीटूट के फॉर्म निकल रहता है।ऐसे में हम प्रतिदिन उन जगहों पर जाकर फॉर्म भरते रहे तो हमारे पास समय और पैसा दोनों का खपत होगी।इसलिए आज हम आपको जानेंगे कि घर बैठे online form कैसे भरे?
नमस्कार दोस्तो,आप सभी का "Adviceduniya" ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है।आज का हमारा टॉपिक है कि "Online form कैसे भरे घर बैठे?"
आज दिन प्रतिदिन लाखो फॉर्म निकल रहे है।और भरा भी रहे है।लेकिन हम सभी जानते है की फॉर्म भरते समय हमें कितना पैसा खर्च करना पड़ता है।
जितना कि फॉर्म का दाम नही होता उससे ज्यादा हमलोगों को उसे भरने में लग जाता है।
जैसे कि पैसे लगाकर उस कॉलेज या इंस्टीटूट जाओ जहाँ उस फॉर्म को भरना है।
या पैसे लगाकर उस जगह पर जाओ जहाँ फॉर्म भराते है।
ये सभी को देखते हुए सरकार और कॉलेज/इंस्टीटूट या किसी भी फील्ड के सर्विस । सभी लोग अपने फॉर्म को ऑनलाइन कर दिया है।
जिससे पब्लिक और स्टूडेंट को यह सुविधा मिली है। कि वह अपने घर से ही कोई भी फॉर्म को भर सकता है। लेकिन आज भी इस इंटरनेट की दुनिया मे बहुत लोगो को ऑनलाइन फॉर्म भरना नही आता है।
और लोग कैफे सेन्टर जाकर फॉर्म भरवाते है।जिससे उन्हें फॉर्म के अलावा भी कैफे सेंटर की fee के साथ-साथ उन्हें एक्स्ट्रा में ट्रांसक्शन fee भी देना पड़ता है।
और लोग अपने घर के बजाए कैफे सेंटर वाले को पैसा दे देते है। क्योंकि उन्हें online form भरने नही आता है।
और कोई कोई लोग ये सोचकर घर से फॉर्म नही भराते की।मुझसे फॉर्म भरायेगा ही नही।कैफे वाले के पास कोई अलग मेथड(तरीका) होगा online form भरने का।
लेकिन ऐसा नही है दोस्तो,वे भी उसी तरह से भराते है जिस तरह से आप घर बैठे किसी भी online form को भर सकते है।
खुद से Online form कैसे भरे? आसानी से
घर बैठे online form भरना मामूली सा काम है। आज मुझे ये नही लगता कि कोई भी लोग इंटरनेट को इस्तेमाल करना नही जानते है।आज सभी लोग इंटरनेट के चपे-चपे से वाकिफ है।
बस वे online form भरने से हिचकिचाते भी है।कि कही कुछ गलत भरा गया तो,हमे भरने नही आया तो, लेकिन ऐसी कोई बात नही है,वहाँ सभी चीज़े आपसे रिलेटेड ही पूछे जाते है।
कोई भी अटपटा सवाल नही पूछे जाते ।(जो लोग नही जानते हो।)
वहाँ simple जैसे आप offline form भरते है।ठीक उसी तरह online form भी भरा जाता है।
जो आपसे offline form भरते समय जो सवाल पूछा जाएगा।वही सवाल ऑनलाइन फॉर्म भराते समय भी पूछा जाएगा।
Online form भरना बहुत ही आसान और सरल तरीका है।इससे पैसा और समय दोनों बच जाता है। क्योंकि हमें कही जाने की ज़रूरत नही पड़ती।हम घर से ही form को online भर देते है।
जिससे हमे सिर्फ उतना ही पैसा देना पड़ता है, जितना कि फॉर्म का दाम होता है।
Online form भरने का तरीका।
Online form को आप दो तरह से भरे सकते है। एक form को डाउनलोड करके और दूसरा डायरेक्ट form को online भर के।
इन दोनों में बस इतना अंतर होता है कि-
डाउनलोड किया गया फॉर्म
डाउनलोड किया गया फॉर्म को आपको प्रिंट आउट करवाकर उसे पेन/पेंसिल से भर कर उस स्थान पर जाकर जमा करना होता है।जहाँ का आप फॉर्म भर रहे है।
Online Form को डायरेक्ट भरना
और दूसरा तारिक में आप डायरेक्ट उस फॉर्म के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर वहाँ फॉर्म को भरकर पेमेंट वही पर करके सबमिट कर देते है।
दोनों में बस इतना ही फर्क होता है।
डाउनलोड करके Latest Job form को प्रिंटआउट वाला सिस्टम सिर्फ कही-कही पर ही होता है।
[कहने का मतलब यह है कि हर जगह ये वाला सिस्टम नही होता]
बाकी सभी जगह form को डायरेक्ट online भरकर ही सबमिट करना पड़ता है।
Online Form भरते समय किन-किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी?
जब आप online form भरेंगे।तो आपके पास कुछ-कुछ डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ेगी।
जो आपके पास होना चाहिए।डॉक्यूमेंट के अलावा भी कुछ-कुछ चीज़ें होना चाहिए(जिसके बारे में हम नीचे बताएंगे)।जो online form भरते समय कम आता है।
नीचे बताये गए सारे डॉक्यूमेंट आपके सभी online form को भरते समय कम आएंगे।
जब भी आप अपने घर से किसी भी प्रकार का online form भरेंगे तो ये सब चीज़ों का ज़रूरत पड़ेगा।
online form भरने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए,साथ मे आपका पासपोर्ट साइज फ़ोटो,आपके डॉक्यूमेंट(जो फॉर्म के हिसाब से requirment होगी),साथ मे आधार कार्ड,email id और साथ मे फ़ोन नंबर ,और उसके साथ ही डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या कोई भी ऑनलाइन पाय करने का सुविधा होना चाहिए।
इन सभी चीज़ों का ज़रूरत आपको ऑनलाइन फॉर्म भराते समय होगा।
Online form भरते समय होने वाले requirement?
1. Computer या mobile
Online form भरने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए।
तभी आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।अगर आपके पास मोबाइल है तो आप मोबाइल से भी कोई भी फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है।
वशर्ते आपके फ़ोन एंड्राइड हो और उसमे इंटरनेट इस्तेमाल करने का सिस्टम हो।
2. Photo और signature
जब भी आप online form भरेंग। तो आपके पास पासपोर्ट साइज फ़ोटो और आपका signature होना चाहिए।
अगर आप मोबाइल से फॉर्म भरेंगे तो इन दोनों का फोटो क्लिक करके मोबाइल में save कर लें।
और ध्यान रहे कि। आप जो भी फ़ोटो क्लिक करे उसका साइज 20-100kb के बीच में होना चाहिए।
3. आपकी Document
जब आप फॉर्म भरेंगे तो आपको अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे।
जैसे कि--
आपका रिजल्ट ,
अगर आप जनरल केटेगरी के नही है तो फिर -अवाशिये सर्टिफिकेट,जन्म प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, और जो फॉर्म में मांगेगा।
और अगर आप जनरल केटेगरी के है तो आपको कुछ भी ये सब देने की ज़रूरत नही।
4. आधार कार्ड,Email id ,और फ़ोन नंबर
जब आप ऑनलाइन फॉर्म भर रहे होंगे ,तो किसी किसी फॉर्म में आपका आधार कार्ड भी मांग दिया जाएगा।
वैसे बहुत सारे फॉर्म में आधार कार्ड मंगा नही जाता है।लेकिन कही कही आधार खोज जाता है इसलिए उसे अपने पास रखे।
और साथ Email id ज़रूर से ज़रूर बनाये।क्योंकि online form भरते समय सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है Email id ऐसी पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भी आता है।और ऐसी से फॉर्म को रजिस्टर करना होता है।
अगर आपके पास जीमेल नही है और आप जीमेल बनाना चाहते है।
तो ये भी ज़रूर पढ़े-
★ बिना नंबर के gmail id कैसे बनाये?
और साथ मे फ़ोन नंबर भी साथ रखे।क्योंकि फ़ोन नंबर हमेशा फॉर्म भरते समय मांगा जाता है।
5. Debit या credit card या कोई भी ऑनलाइन pay system
फॉर्म भरने के बाद जब पैसे pay करने का समय आजेएगा तो आपके पास debit card या credit card या फिर कोई भी ऑनलाइन सिस्टम जैसे कि--bhim upi ,phone पे,peypal etc की सुविधा आपके पास होना चाहिए।
ताकि पैसे pay करते समय आप आसानी से इन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते है।
{बहुत से लोगो को लगता है कही हमारा बैंक से ज्यादा अमाउंट में बैलेंस काट गया तब हम क्या करेंगे।या बीच मे कही लोच-पोछ हो गया तब,
लेकिन यकीन मानिए कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको ये सब के लिए खेद नही आएगा}
ये सब डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए।और बाकी के ज़रूरत के चीज़ भी।
ताकि फॉर्म भराते समय कोई भी प्रॉब्लम न हो।
अब हम अपने main topic पर आते है।
अपने से Online Form कैसे भरे? Step By Step Guide
जब भी आप कोई भी online form भरे तो आप उसके rule®ulation को ज़रूर पढ़े।
क्योंकि उससे आपको समझ हो जाएगा।कि उस फॉर्म को भरने के लिए क्या-क्या नियम है।
और क्या क्या अबिल्टी है। इसलिए जब भी आप किसी भी तरह के एग्जाम का फॉर्म भरे तो उसका रूल ज़रूर पढ़े।
अब बात आती है फॉर्म भरने का तरीके के बारे में।
तो ऑनलाइन फॉर्म भरने के तरीके जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़िये और समझिए।
Now Follow These Steps:-
1. सबसे पहले जिस भी सर्विस का फॉर्म के लिए अप्लाई करना है।सबसे पहले उसका Official website पर जाए।
Ex- फिलहाल मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ। तो अभी फिलहाल Indian Navy का फॉर्म निकल हुए है।तो उसे ऑनलाइन भरने के लिए हमे उसके Official website-Joinindiannavy.gove.in पर जाएंगे। आप आज कौन सा फॉर्म आया हुआ है। किसकी भर्ती निकली हुई हैं। इन सभी कोई Sarkariresult पर Check कर सकते हैं।
2. वहाँ पर जाकर सबसे पहले अपना create account पर क्लिक करे।
और वहाँ पर पूछे गए question जैसे कि नाम,उम्र अत्यादि ये सब भर के create account कर ले।
3. Account create होने के बाद वही पर signup करे।
4. फिर आपके सामने आपका प्रोफाइल का डैशबोर्ड आ जायेगा। आप ऊपर(मेनू) में देखेंगे।तो वहाँ पर Apply now का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है।
5. अब आपके सामने फॉर्म को अप्लाई करने के लिए आपके डिस्प्ले पर फॉर्म आजयेंगे।
उसमे अपनी सभी डिटेल्स जो फॉर्म में पूछा जाएगा। वे सभी चीज़े अच्छे से भर दे।और पूरा भरने के बाद एक-दो बार उसे अच्छे से चेक कर ले।
फिर आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए बोला जाएगा। उसमे आप अपना डॉक्यूमेंट जजसे की--photo ,signature, result etc.
ये सब अपलोड करें।और ध्यान रखे कि ये सब का size बहुत कम होना चाहिए।
डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय वहाँ पर बता दिया जाएगा कि कितना साइज तक का डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
6. फिर सभी डिटेल्स को भरने के बाद next पर क्लिक करे । और उसके बाद pement ऑप्शन पर पहुँच जाएँगे।
7. तो वहाँ पर फिर अपने debit या credit card से online pement कर दे।
के बद आपका pement successful होते ही आपका फॉर्म completly भरा जाएगा।और आप Registration number मिल जाएगा। आप वह से आप उसे Print out भी करवा सकते है।
तो इस प्रकार आप स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी एग्जाम के या किसी भी सर्विस के फॉर्म को ऑनलाइन घर बैठे भर सकते है।
Note:-बहुत से लोगो को उनके फॉर्म का official website ढूंढ नही पाते।तो जिनको अपने official website नही मिलता है।वे कमेंट कर हम उनका उस फॉर्म का official website ढूंढ के रिप्लाई में दे देंगे।
Conclusion
मुझे उम्मीद है अब आप ऑनलाइन फॉर्म भरना सिख गए होंगे।
अगर आपको अपने online form भरने में किसी भी प्रकार के दिक्कत आ रही है। तो नीचे कमेंट करे। हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तातपर्य हैं।
और अगर आपको यह आर्टिकल "खुद से Online form कैसे भरे?" अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरूर करे।
क्योंकि अगर उनके पास मोबाइल या कंप्यूटर या किसी भी प्रकार के फॉर्म भरने के सुविधा है।और वे दूसरे जगह जाकर फॉर्म भारवाने में पैसा खर्च करते है।
इस आर्टिकल "Online form कैसे भरे?" को पढ़कर ये खुद से कोई भी फॉर्म को घर बैठे ऑनलाइन भर सकते हैं।